टीम इंडिया शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साऊदी के लिए भी चिंता पैदा कर दी है. साऊदी को सीरीज की बराबरी की चिंता तो पहले से ही थी, लेकिन इस नयी चिंता ने उनके माथे पर और बल ला दिए हैं. दूसरा टी20 मुकाबला एमएस धोनी के शहर रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा. मैच को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह है और जेएससीए राज्य सरकार के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद स्टेडियम के ठसाठस भरे होने की उम्मीद कर रही है. लॉकडाउन से उबे दर्शकों को भी बहुत ही लंबे समय बाद एक स्तरीय मैच देखने का मौका मिलने जा रहा है, तो ऐसे में शहर में क्रिकेट का माहौल एकदम चरम पर है.
यह भी पढ़ें: पोटिंग ने अब किया खुलासा, पेशकश हुआ था टीम इंडिया का कोच पद, लेकिन...
लेकिन रोहित शर्मा और टिम साऊदी को यहां पहुंचते ही जिस खबर ने सबसे ज्यादा झटका दिया है कि रांची में फिलहाल अच्छी खासी ओस पड़ रही और दूसरे टी20 में भी भारी ओस पड़ने भविष्यवाणी कर दी गयी है. यूएई में खेले गए विश्व कप मैचों से भी ज्यादा ओस. मतलब साफ है कि जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी, वह पहले फील्डिंग करने का ही फैसला लेगी, जिससे ओस का पूरा फायदा उठाया जा सके.
Ind vs Nz: रोहित शर्मा ने जीत के लिए सूर्यकुमार यादव से पहले इस पहलू को दिया बड़ा श्रेय
ऐसे में दोनों ही कप्तानों को सबसे ज्यादा टेंशन अब टॉस को लेकर है क्योंकि ज्यादा ओस पड़ने की सूरत में टॉस ही "मैच का बॉस" करीब-करीब तय कर देता है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने घरेलू शहर में ही हैं, लेकिन उनके मैच के दौरान स्टेडियम आना कोई पक्का नहीं है. दोनों देशों की संभावित इलेवन इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड: 1. टिम साऊदी (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिल 3. डारेल मिशेल 4. मार्क चैपमैन 5. ग्लेन फिलिप्स 6. टिम सेईफर्ट 7. रचिन रवींद्र 8. मिशेल सेंटनर 9. टॉड एस्ले/इश सोढ़ी 10. लॉकी फर्ग्युसन/एडम मिल्ने 11. ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढ़ें: गंभीर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ को मिलेगी बतौर हेड कोच सफलता
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. श्रेयस अय्यर 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. अक्षर पटेल 8. आर. अश्विन 9. भुवनेश्वर कुमार/हर्शल पटेल 10. दीपक चाहर 11. मोहम्मद सिराज/आवेश खान
VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा