IND vs NZ, 1st Test: विल यंग से हुयी बड़ी चूक, तो सोशल मीडिया बनाया जमकर मजाक

Ind vs nz 1st Test, Day 4: यंग की चूक कितनी बड़ी साबित होती है, यह तो सोमवार को ही साफ हो पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Ind vs nz 1st Test, Day 4: विल यंग सोशल मीडिया के निशाने पर हैं
नयी दिल्ली:

Ind vs Nz 1st Test: कानपुर में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन आखिरी ओवरों में कीवी ओपनर विल यंग (Will Young) की गलती फैंस और दिग्गज क्रिकेटरों के बीच चर्चा का विषय बनी हुयी है. गलती ऐसी है, जो न्यूजीलैंड के लिए बहुत ही भारी पड़ सकती है, लेकिन करोडों भारतीय फैंस तो चाहते हैं कि ऐसी गलतियां हों और बार-बार हों. सोमवार को पहले टेस्ट का आखिरी दिन है और यह गलती कितनी बड़ी साबित होगी, यह तो मैच की समाप्ति के बाद ही पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस गिल का जरूर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. रचनात्मक मीम्स बनाए जा रहे हैं. उन पर ताने कसे जा रहे हैं, तो कोई यंग से सहानुभूति जता रहा है, वगरैह-वगैरह. बहरहाल, आप फैंस का अंदाज देख लीजिए. 

जब तक फैसला लिया गया, जब तक 15 सेकेंड पूरे हो चुके थे 

IND vs NZ: अश्विन ने किया कारनामा, तोड़ दिया पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम का रिकॉर्ड

वास्त्व में ड्रेसिंग रूप में यंग की मनोदशा इस से भी बदतर होगी 

समय की वेल्यू का सबक तो इस घटना में निहित है

Advertisement

IND vs NZ Kanpur Test: भारत के खिलाफ टिम साउदी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड गेंदबाज बने

Advertisement

यह भी अंदाज देख लीजिए

अब चूक हुई है, तो ऐसे ताने तो सुनने ही पड़ेंगे

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम खदान हादसे में 1 और शव बरामद अब तक 2 शव बरामद हो चुके हैं