लाल किला आतंकी विस्फोट केस में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाला ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल'' सामने आया है गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद पर जैश के चीफ मसूद अजहर के भतीजे की पत्नी से कनेक्शन होने का आरोप है जांच एजेंसियों को शक है कि शाहीन के जरिए जैश द्वारा इस 'सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल' को टेरर फंडिंग की जा रही थी