Ind vs Eng: कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी के बावजूद रेस जीत गए रोहित शर्मा, सचिन का "सुपर चैलेंज" कौन तोड़ेगा

England vs India: रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच एक 101 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, लेकिन वह एक तय अर्द्धशतक से चूक गए

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IND vs ENG World Cup 2023: Rohit Sharma एक तय शतक से चूक गए
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो रोहित अपने चरम पर हैं. उनके प्रचंड  पुल और क्लीन हिटिंग ने सभी को अपना कायल कर दिया है. और वह परफॉरमेंस के मामले में आगे रहकर टीम की अगुवाई करते हुए साथ खिलाड़ियों को संदेश दे रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ (Ind vs Eng) के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जब एक छोर पर भारत के विकेट गिर रहे थे, तब प्रतियोगिता में पहली बार पहली पाली में बल्लेबाजी के दौरान रोहित ने दिखाया कि पाली दूसरी हो या पहली हो दूसरी, उनका बल्ला अपने ही अंदाज में यूं ही बातें करता रहेगा. रोहित ने आउट होने से पहले 101 गेंदों पर 10  चौकों और 3 छक्कों से 87 रन बनाए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने सुपर रिकॉर्ड के मामले में विराट से  बाजी मार ली. और यह रिकॉर्ड है World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने का. 

पोल पोजीशन पहले ही थी रोहित के पास 

कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप में रोहित और विराट के बीच इस रिकॉर्ड को लेकर एक रेस चल रही है. लेकिन रोहित ने पहले ही एक तरह से पोल पोजीशन हासिल कर ली थी. बता दें कि पोल पोजीशन फॉर्मूला रेस में उसे कहा जाता है, जहां कोई रेसर बाकी रेसरों से काफी आगे से अपनी कार को दौड़ाने की शुरुआत करता है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 12वां अर्द्धशतक जड़ते हुए विराट के भी इतने ही अर्द्धशतकों की बराबरी कर ली, लेकिन रेस में रोहित ने इस स्टेज तक तो बाजी मार ही ली. और रेस में रोहित ने विराट को ही नहीं, बल्कि शाकिब-अल-हसन और कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया

Advertisement

रेस में ऐसे जीत गए रोहित

दरअसल बात यह है कि रोहित ने इन 12 पचासों तक पहुंचने के लिए कोहली से नौ पारियां कम लीं. जहां विराट ने इतने ही अर्द्धशतक बनाने के लिए 32 पारियों का सहारा लिया, तो वहीं रोहित ने कोहली से ज्यादा आक्रामक तेवर दिखाते हुए सिर्फ 23 ही पारियों में यह आंकड़ा छू लिया. बता दें कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने इतने ही अर्द्धशतकों के लिए 34, तो कुमार संगाकारा ने 35 पारियां खेलीं. 

Advertisement

सचिन का बल्लेबाजों के लिए सुपर चैलेंज

विराट और रोहित भले ही आपस में World Cup में सबसे ज्यादा पचासों की रेस लगा रहे हों, लेकिन दोनों के ही सामने अब सबसे बड़ा चैलेंज सचिन तेंदुलकर का है, जो विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़कर टॉप पर हैं.  सचिन ने 44 पारियों में 21 अर्द्धशतक जड़े हैं. और इस चैलेंज को तोड़़ना विराट के लिए तो यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि कोहली के पास सचिन से आगे निकलने के लिए  12 पारियां हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए दस अर्द्धशतक बनाने होंगे. वहीं चैलेंज रोहित के लिए भी है क्योंकि रोहित के पास सचिन से आगे निकलने के लिए  पारियां तो 21 हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अगला विश्व कप भी खेलनना होगा, जो उनके लिए भी असंभव है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्‍ची को घर से उठा ले गया शख्‍स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्‍कर्म