Mohammed Shami: भारत ने इंग्लैंड को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में 100 रनों से हराकर जारी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की अपनी 6वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए मैच के हीरे रोहित शर्मा रहे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी के दम पर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड को 129 रनों पर ऑल-आउट करने में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने कुल मिलाकर 7 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए तो बुमराह को तीन सफलता मिली. वहीं मोहम्मद शमी इन 4 विकेटों के साथ ही रिकॉर्ड लिस्ट में भी शामिल हुए.
मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 13 पारियों में 40 विकटों के आंकड़े को छूआ है. आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल 12 गेंदबाजों ने ही 40 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन कोई भी गेंदबाज इस आंकड़े तक सिर्फ 13 पारियों में नहीं पहुंचा था. इसके अलावा शमी विश्व कप के 13 मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
मोहम्मद शमी इसके साथ ही वनडे विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं मोहम्मद शमी अगर अब चार विकेट और लेते हैं तो वो भारत के लिए विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. मोहम्मद शमी ऐसा करते ही जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 6वीं बार विश्व कप के एक मैच में चार विकेट लेने का कारनाम किया है और वो इस आंकड़े तक सिर्फ 13 मैचो में पहुंचे हैं.
शमी ने विश्व कप में एक मैच में चार विकेट लेने का कारनामा करने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी 6 बार ऐसा किया है. लेकिन स्टार्क ने 24 मैचों में ऐसा किया था. जबकि इमरान ताहिर ने 5 बार ऐसा किया है और उन्होंने 22 मैचों में यह किया था.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: कहीं इंग्लैंड का न हो जाए वेस्टइंडीज जैसा हाल, अंग्रेजों पर मंडराया बहुत बड़ा खतरा
यह भी पढ़ें: भारत ने लगाया 'जीत का छक्का,' इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदा, शमी ने झटके चार विकेट