39 minutes ago

India vs England LIVE Score 5th Day 5: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम 6 रन से जीतने में सफल हुई है. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे, जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. सिराज ने पहले जेमी स्मिथ और उसके बाद जेमी ओवर्टन का शिकार कर भारत की उम्मीदें जगाई. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का स्टंप उखाड़ दिया. अंत में सिराज ने गस ऐटकिंसन का बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई. भारत की यह जीत सालों तक याद रखी जाएगी. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स भी इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आए(SCORECARD)

सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देते हुए 5 विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़े और भारत के जबड़े से मैच निकाल लाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. लेकिन फिर भारत ने वापसी की. आकाश दीप ने ब्रूक का विकेट लिया और भारत को वापसी की किरण दिखी. इसके बाद प्रसिद्ध ने बेथेल को आउट किया. वहीं प्रसिद्ध ने दिन के अंत में जो रूट को भी पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. जबकि जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रन बनाए. भारत के लिए सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट झटका.

Ind vs Eng LIVE Score, Straight From Kennington Oval, London

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू

Aug 04, 2025 17:15 (IST)

India vs England Live: शुभमन गिल भारत के प्लेयर ऑफ द सीरीज

ब्रैंडन मैक्कुलम ने शुभमन गिल को अवॉर्ड दिया है. शुभमन गिल भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी रहे. गिल ने इस सीरीज में 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 शतक आए थे. गिल ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा,"इस सीरीज़ में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया हर मैच अंतिम दिन तक पहुंचा जो कि दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बताता है. सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ जब गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान अधिक चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती. दोनों गेंदबाज़ जानते हैं कि गेंद को कैसे हरकर कराना है. हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है. इस प्रदर्शन से मैं काफ़ी ख़ुश हूं और इस सीरीज़ से पहले मैंने काफ़ी मेहनत की थी."

Aug 04, 2025 17:12 (IST)

India vs England Live: हैरी ब्रूक इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द सीरीज

इंग्लैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हैरी ब्रूक को दिया गया है. इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज रहे. ब्रूक ने 5 मैचों की 9 पारियों में 481 रन बनाए. उन्होंने 2 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए.  गंभीर की तरफ से उन्हें अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने कहा,"इस सुबह हम आत्मविश्वास में थे लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. हमें लगा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल होगी लेकिन ओवरकास्ट परिस्थितियां भारतीय गेंदबाज़ों के काम आई और ख़ासकर सिराज ने बढ़िया गेंदबाज़ी और उन्होंने इस पूरी सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी की है. मैं यही सोच रहा था कि जितना संभव हो सके रन निकालते रहूं. मैं टीम के लिए जितना संभव हो सका योगदान देकर संतुष्ट हूं."

Aug 04, 2025 17:09 (IST)

India vs England Live: सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. सिराज ने इस मुकाबले में पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने कहा,"सच कहूं तो, यह आश्चर्यजनक लगता है. हम पहले दिन से ही कड़ा संघर्ष करना चाहते थे और यह परिणाम देखना बहुत अच्छा है. योजना इसे सरल रखने और एक स्थान पर पहुंचने की थी. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं. गूगल से एक फोटो लिया और इसे अपने वॉलपेपर के रूप में लगाया कि मैं यह कर सकता हूं. अगर मैंने वह (ब्रूक) कैच ठीक से पकड़ लिया होता तो शायद हमें आज यहां नहीं आना पड़ता." 

Aug 04, 2025 16:42 (IST)

India vs England Live:

भारत ने ओवल में जीत दर्ज करके विक्ट्री लैप निकाला है. भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में भारतीय झंडा है. ओवल का यह रोमांचक मुकाबला कई मायनों में फैंस की यादों में बना रहेगा. सिराज इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह की अनुपस्थिति में भारत ने सीरीज के दो मैच जीते हैं.

Aug 04, 2025 16:35 (IST)

IND vs ENG Live:

गजब की गेंदबाजी हुई है. सिराज बाउंड्री लाइन पर कैच लेने के बाद बाउंड्री कुशन से टकरा गए थे, जिसके चलते हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला था. लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई. हैरी ब्रूक का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम जोश से भर गई. आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक रहे थे. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत की जीत तय की. 

Aug 04, 2025 16:28 (IST)

India vs England Live:भारत ने जीता मैच

सिराज ने बोल्ड किया. ऐटकिंसन को बोल्ड किया सिराज ने. भारत ने मैच जीत लिया है. क्या शानदार मैच रहा है यह. भारत 6 रन से मैच जीता है. भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बता रहा है कि उन्होंने किया कर दिया है. भारत ने मैच जीता. सिराज का पंजा हुआ है. यह सीरीज क्या शानदार रही है. सीरीज 2-2 से बराबरा हुई. 

Advertisement
Aug 04, 2025 16:26 (IST)

India vs England Live: मिल गया सिंगल

सिंगल मिल गया है. ऐटकिंसन ने एक बार फिर सिंगल लेने में कामयाबी हासिल की है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए. क्रिस वोक्स एक बार फिर स्ट्राइक पर नहीं होंगे. अगला ओवर सिराज फेंकने आएंगे. सिराज और गिल की बात चल रही है. 
85.0 ओवर: इंग्लैंड  367/9

Aug 04, 2025 16:25 (IST)

IND vs ENG Live:

आकाश दीप ने अपने दाएं हाथ के ग्लव्स हटा दिया है. सिंगल लेने के रोकने की पूरी कोशिश है. वोक्स को रन दौड़ने में दिक्कत हो रही है, लेकिन वह अपना सब कुछ झोंक रहे हैं.

Advertisement
Aug 04, 2025 16:24 (IST)

India vs England Live:

शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा हर गेंद के साथ बात कर रहे हैं. लेग साइड पर अभी चार खिलाड़ी हैं. आखिरी गेंद पर ऐटकिंसन की कोशिश सिंगल लेनी की होगी. 

Aug 04, 2025 16:22 (IST)

India vs England Live:

ऐटकिंसन की कोशिश बड़ा शॉर्ट लगाने की है. प्रसिद्ध बैक ऑफ लेंथ फेंक रहे हैं और ऐटकिंसन बल्ला हाक रहे हैं. इस टेस्ट ने रोमांच की सारें हदें पार कर दी है. हर गेंद पर कुछ ना कुछ हो रहा है. हर भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर है. इंग्लैंड को चाहिए 8 रन.

Advertisement
Aug 04, 2025 16:21 (IST)

अब चाहिए 8 रन

गस ऐटकिंसन ने पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला और दो रन बटोरे. फुल टॉस गेंद थी. दौड़कर दो रन लिए. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 8 रन चाहिए और भारत को 1 विकेट. स्ट्राइक अभी भी ऐटकिंसन के पास है.

Aug 04, 2025 16:19 (IST)

IND vs ENG Live:

अब एक बार फिर आए प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं. वोक्स उस सिंगल को लेने के बाद दर्द में दिखे और उन्होंने मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी है. 

Advertisement
Aug 04, 2025 16:19 (IST)

सिंगल लेने में कामयाब रहे

सिंगल लेने में कामयाब रहे गस ऐटकिंसन. स्टंप को हिट नहीं कर पाए ध्रुव जुरेल. सिराज बिल्कुल भी खुश नहीं है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 10 रन चाहिए और भारत को एक विकेट. सभी खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर ही है. भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे बता रहे हैं कि उन्होंने कितना बड़ा मौका गंवाया है. 

Aug 04, 2025 16:17 (IST)

IND vs ENG Live:

ऐटकिंसन बल्ला भांग रहे हैं. यह साफ है कि उनकी कोशिश वोक्स को नॉन स्ट्राइक एंड पर ही रखने की होगी. एक बार फिर उनकी बाउंड्री लगाने की कोशिश थी. लेकिन बच गए. विकेट के पीछे जुरेल ने शानदार काम किया. सिराज अपना चेहरा छुपा रहे हैं. 

Aug 04, 2025 16:14 (IST)

IND vs ENG Live: छक्का आया है

एटकिंसन ने छक्का जड़ा है. लॉन्ग ऑन पर खड़े आकाश मौके को भुना नहीं पाए. वो बाउंड्री लाइन से काफी आगे थे. ऐटकिंसन ने स्लॉग कर दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 11 रन और चाहिए. हॉल वॉली थी, स्टंप्स पर. ऐटकिंसन ने फ्रेंट लेग क्लियर किया और छक्का जड़ा. आकाश दीप बाउंड्री लाइन पर नहीं थे.

Aug 04, 2025 16:11 (IST)

IND vs ENG Live: भारत को 9वीं सफलता

भारत को मिली 9वीं सफलता. क्रिस वोक्स टूट हाथ के साथ बल्लेबाजी को आए रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर जोश टंग का विकेट उखाड़ दिया है. शानदार यॉर्कर थी. जो तेजी के साथ अंदर आई. पैड पर लगी और स्टंप पर लगी जाकर गेंद सीधे. क्या शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज. 
83.0 ओवर: इंग्लैंड 357/9

Aug 04, 2025 16:07 (IST)

India vs England Live:

गस ऐटकिंसन बल्लेबाजी करना जानते हैं. और वह सिंगल लेने से बच रहे हैं. जो आखिरी सिंगल उन्होंने लिया, वो चौथी गेंद पर आया. ऐटकिंसन को पता ही नहीं चला कि गेंद कहां गई थी. बारिश के बीच मैच चला है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 17 रन चाहिए.

Aug 04, 2025 16:04 (IST)

IND vs ENG Live: 18 रन और दो विकेट

इंग्लैंड को जीत के लिए 18 रन चाहिए, जबकि भारत को जीत के लिए दो विकेट और चाहिए. हर गेंद पर ड्रामा हो रहा है.  सिराज के आखिरी ओवर में सिर्फ 1 रन आया है. जॉश टंग और गस ऐटकिंसन अभी क्रीज पर हैं. हल्की बारिश के बीच मैच जारी है. ओवरकास्ट कंडीशन है. कुछ भी हो सकता है, यहां से मैच का परिणाम. 

82.0 ओवर: 356/8

Aug 04, 2025 16:02 (IST)

IND vs ENG Live: शुरु हुई बूंदाबांदी

एक बार फिर बूंदाबांदी शुरु हो चुकी है. मौसम इस दिलचस्प टेस्ट मैच में ड्रामा बढ़ा रहा है. मैच अभी भी जारी है. इंग्लैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए. लाइट्स ऑन है अभी. 
81.0 ओवर: इंग्लैंड 355/8

Aug 04, 2025 15:57 (IST)

India vs England Live: रिव्यू से बचे टंग

भारत को 9वीं सफलता मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पड़ने के बाद अंदर आई. अंपायर ने अपनी उंगली उठी दी है. लेकिन टंग ने रिव्यू लिया है. भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं. लेकिन लग रहा है कि गेंद लेग स्टंप को मिस करेगी. रिव्यू में दिखा गेंद लेग स्टंप को मिल कर रही थी. 
80.3 ओवर: इंग्लैंड 355/8

Aug 04, 2025 15:55 (IST)

India vs England Live: भारत को 8वीं सफलता

मैच कौन जीतेगा, यहां से कहना मुश्किल होगा. क्रिस वोक्स रेडी है. वह भी बल्लेबाजी के लिए आएंगे, अगर जरूरत पड़ी तो. भारत को जीत के लिए अब केवल दो विकेट चाहिए. भारतीय खिलाड़ियों की ऊर्जा देखते ही बनती है. इंग्लैंड को अब 19 रन चाहिए. दूसरी नई गेंद उपलब्ध है. 

Aug 04, 2025 15:53 (IST)

India vs England Live: भारत को 8वीं सफलता

भारत को आठवीं सफलता मिली. सिराज ने अब जेमी ओवरटर्न को पवेलियन की राह दिखाई है. एक फुलर डिलीवरी. पड़ने के बाद अंदर आई. एक्रॉस द लाइन खेलने गए. लेकिन गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने आउट करार दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया. यह  अंपायर्स कॉल है. जेमी ओवर्टन को जाना होगा. हर गेंद से साथ मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी काफी खुश हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 20 रन चाहिए. 
79.5 ओवर: इंग्लैंड 354/8

Aug 04, 2025 15:47 (IST)

भारत झोंक रहा सब कुछ

गेम ऐसा चल रहा है कि सबकी धड़कने बढ़ी हुई है. भारतीय खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक रहे हैं. जडेजा ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर एक रन बचाया है. हर गेंद पर कुछ ना कुछ हो रहा है. मैच रोमांच की सारें हदें पार कर रहा है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 21 रन चाहिए. 6 गेंद बाद नई बॉल उपलब्ध होगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम नई गेंद लेती है. गेंद अभी काफी हरकत कर रही है.

79.0 ओवर: इंग्लैंड 353/7

Aug 04, 2025 15:42 (IST)

IND vs ENG Live: रोमांचक हो रहा मुकाबला

ग्लैंड को अब जीत के लिए 25 रन चाहिए और भारत को तीन विकेट. सिराज के आखिरी ओवर में काफी कुछ घटा है. एक गेंद स्लिप में खड़े केएल राहुल के बिल्कुल आगे गिरी. गेंद काफी हरकत कर रही है. दो ओवर बाद नई गेंद उपलब्ध होगी. भारत अभी भी यह मैच जीत सकता है. 

78.0 ओवर: इंग्लैंड  349-7

Aug 04, 2025 15:37 (IST)

Ind vs England LIVE Score, 5th Test Match Day 5: इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

इस मैच का बहुत बड़ा पल  साबित हो सकता है यह. जेमी स्मिथ आउट हुए. भारतीय खिलाड़ी जोरदार अपील कर रहे हैं. कुमार धर्मसेना ने आउट नहीं दिया है. उन्होंने अंपायर रिव्यू लिया है. ऑफ साइड के बाहर छोटी गेंद थी. जेमी स्मिथ ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए इसे दूर धकेलने की कोशिश की. जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर आउट हुए. मैच रोमांचक होता जा रहा है. भारत अब जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है.
77.3 ओवर: इंग्लैंड  347/7 

Aug 04, 2025 15:34 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 5: इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी

इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज मैदान पर आने के साथ ही बेजबॉल अंदाज में दिख रहे हैं, प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 2 शानदार चौके आये है जो ओवरटन ने लगाए. इसके साथ ही इंग्लैंड को अब जीत के लिए 27 रनों की जरूरत है 

Aug 04, 2025 15:31 (IST)

Ind vs England LIVE Score, 5th Test Match Day 5: आखिरी दिन का खेल शुरू

आखिरी दिन का खेल शुरू, जेमी स्मिथ-जेमी ओवरटन क्रीज़ पर

Aug 04, 2025 15:27 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 5: 60 प्रतिशत की संभावना

सुबह 11 बजे तक बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है तो दोपहर तक 60 प्रतिशत की संभावना है और शाम 5 बजे तक लगातार बारिश का अनुमान है.

Aug 04, 2025 15:26 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 5: दोपहर से पहले बारिश नहीं होगी लेकिन...

5वें दिन के रोमांचक मुक़ाबले के लिए मंच तैयार है, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को चमत्कारिक जीत के लिए चार विकेट चाहिए. वहीं, दूसरी ओर एक्यूवेदर के अनुसार, पांचवें दिन  दोपहर से पहले बारिश नहीं होगी लेकिन बाद में 2 बजे के बाद  बारिश की संभावना बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है.

Aug 04, 2025 15:25 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 5: ऐसा रहेगा मौसम का हाल

लंदन के केनिंग्टन में आखिरी दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है, पांचवां दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे) शुरू होगा.  बीबीसी वेदर के अनुसार, पहले घंटे में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन उसके बाद हर गुजरते घंटे के साथ बारिश की संभावना 19-80 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. 

Aug 04, 2025 15:23 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 5: चौथे दिन ऐसा रहा था हाल

 भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा था. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. 

Featured Video Of The Day
जब कल्याण बनर्जी पर गुस्साए जगदंबिका पाल... | Parliament Monsoon Session | NDTV India