'भारत को इस रणनीति पर अमल करना चाहिए', रहाणे ने चौथे टेस्ट लिए प्रबंधन को दी यह सलाह

England vs India: अभी चौथा टेस्ट खासा दूर है, लेकिन मैनचेस्टर की महाजंग से पहले दिग्गजों की भारतीय XI को लेकर राय आनी शुरू हो गई है. रहाणे ने भी मन की बात सामने रखी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजिंक्य रहाणे ने मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने की सलाह दी है
  • रहाणे के अनुसार चौथे और पांचवें दिन रन बनाना मुश्किल होता है इसलिए गेंदबाजी मजबूत करनी चाहिए
  • भारतीय टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवाया, जो मैच के नतीजे पर असर डालता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खासा दूर है, लेकिन भारतीय XI को लेकर चर्चा में जोर पकड़ लिया है. सवाल लाख टके का हो चला है  क्योंकि यह 'मैनचेस्टर में महाजंग' जैसा हो चला है. पिछले मैचों में भी यह सवाल बराबर चलता रहा और प्रबंधन ने विशेषज्ञ बॉलरों पर ऑलराउंडरों को वरीयता प्रदान की, लेकिन अब इस मामले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अलग ही सलाह दी है. कुछ टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके रहाणे ने कहा कि भारत को   पिछले दो टेस्ट में ऑलराउंडरों को वरीयता देने के बावजूद मैनचेस्टर में अतिरिक्त बॉलर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. 

IPL 2025: 'ऐसा कहीं किसी किताब में नहीं लिखा', सहवाग केकेआर कप्तान रहाणे पर बरसे

रहाणे ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,  कहा, 'हम सभी जानते हैं कि चौथा और पांचवां दिन थोड़ा मुश्किल होता है. इन दो दिन रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. यह सही है कि इंग्लिश बॉलरों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मेरा मानना है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवाया है. साथ ही, मेरा मानना है कि आगे बढ़ने के क्रम में भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने की ओर देखना चाहिए. वजह यह है कि आपको कोई भी टेस्ट या सीरीज जीतने के लिए 20 विकेट चटकाने होते हैं. 

वहीं, रहाणे ने टीम इंडिया से अलग तीसरे टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ जरूरत पड़ने पर लंबे बॉलिंग स्पेल से टीम का बहुत भला किया. साथ ही, लॉर्ड्स की पहली पारी में  तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले ऋषभ पंत का रन आउट समय तक फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे.  रहाणे ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में यही वह बात है, जो आप देखना चाहते हैं कि जीत के लिए सभी 11 खिलाड़ी एकजुट हो जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: प्रेम और प्रतीक्षा की वेदना कहती Vinod Kumar Shukla की कविता - 'यह कहकर'