IND vs ENG: अर्शदीप या प्रसिद्ध कृष्णा, बुमराह-सिराज के बाद कौन होगा तीसरा गेंदबाज? पूर्व गेंदबाजी कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

Bharat Arun on Arshdeep Singh or Prasidh Krishna: भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण की मानें तो अर्शदीप सिंह का प्रसिद्ध कृष्णा पर पलड़ा भारी है और ऐसे में वह भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दौरान तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Arshdeep Singh: बुमराह-सिराज के बाद कौन होगा तीसरा गेंदबाज?

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में उनके गेंदबाजी आक्रमण के बारे में उत्साहपूर्ण चर्चा हो रही है, जिसका नेतृत्व जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी करेंगे, जो 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को लगता है कि सिराज के लिए अधिक मुखर होने और सीरीज में पर्यटकों की गेंदबाजी इकाई में अधिक निर्णायक भूमिका निभाने का समय आ गया है, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि यह सीरीज गेंदबाजों के दम पर होगी. 

सिराज के पास बड़ा मौका

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित 'आईएएनएस' के साथ एक विशेष बातचीत में अरुण ने सिराज के योगदान के महत्व, अर्शदीप सिंह के भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बनने की संभावना और पिछले दौरों से मिली सीख के बारे में विस्तार से बताया, जिस पर भारतीय टीम भरोसा कर सकती है. 

मोहम्मद सिराज पर इस सीरीज के दौरान काफी दारोमदार होगा. बुमराह केवल तीन टेस्ट ही खेलेंगे, ऐसे में सिराज पर गेंदबाजी लाइन-अप का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी.

भरत अरुण ने सिराज के 2021 के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा,"अनुभव से बढ़कर कुछ नहीं. मुझे यकीन है कि उन्होंने उस अनुभव से बहुत कुछ सीखा होगा. उस अनुभव को सामने लाने से उन्हें उन परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. साथ ही, जिस तरह से वह आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं, मैंने उनकी लय देखी और उन्हें असाधारण लय मिल रही थी. इसलिए मैं कहूंगा कि यह शायद सिराज के लिए बुमराह के साथ फ्रंटलाइन गेंदबाज बनने का मौका होगा."

पूर्व गेंदबाजी कोच ने आगे कहा,"वह समझदार है और जिस तरह से वह अभी गेंदबाजी कर रहा है, उसने अपनी गलतियों से सीखा है. मुझे लगता है कि आप जितनी अधिक गलतियां करते हैं, आप उतनी ही बेहतर शुरुआत करते हैं और बेहतर बनते हैं. वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ गया है, ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस गया है, और कुछ चीजों को मैनेज किया है, जिसमें वह सफल रहा है. मुझे लगता है कि सिराज इसे मैनेज करने के लिए पूरी तरह तैयार है."

अर्शदीप या प्रसिद्ध कृष्णा में किसे मिलेगा मौका?

इसके अलावा भरत अरुण ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर कहा,"मुझे लगता है कि प्रसिद्ध, आकाश, अर्शदीप, सभी में क्षमता है. मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से अर्शदीप इस समय प्रसिद्ध पर बढ़त बनाए हुए हैं, क्योंकि बाएं हाथ का होने के नाते और गेंद को दोनों तरफ घुमाने वाला होने के कारण, अर्शदीप इस समय प्रसिद्ध कृष्णा से आगे हैं. लेकिन हां, प्रसिद्ध ने तेज गेंदबाजी की है. आईपीएल में उन्होंने जो किया, उसका आत्मविश्वास उन्हें इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा. वह अपनी गेंदबाजी को इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से कितनी जल्दी ढालता है, यह मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी."

Advertisement

वहीं अर्शदीप की उपयोगिता को लेकर पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा,"यह बहुत बड़ी चुनौती है. इंग्लैंड में गेंदबाजी करने या काउंटी में खेलने का कोई भी अनुभव खिलाड़ी को यह समझने में मदद करेगा कि इंग्लैंड में सफल होने के लिए उसे क्या करना होगा. ऐसा नहीं है कि परिस्थितियां मददगार हैं, इसलिए मैं अच्छी गेंदबाजी करूंगा. लेकिन मैं अपनी गेंदबाजी को इन परिस्थितियों के हिसाब से कैसे ढालूं? यह एक चुनौती है. इसलिए अगर आपके पास पहले से अनुभव है, तो यह उन परिस्थितियों में खेलने पर बहुत काम आएगा."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "सबसे बड़ा नुकसान..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने बताया सीरीज के दौरान भारत को इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

Advertisement

यह भी पढ़ें: BCCI को बॉम्बे हाई कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स विवाद में देने होंगे 538 करोड़ रुपये

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: गले में प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे 2 सांसद, जानिए क्या है मांग?