IND vs ENG 5th Test:"उसे पारी का आगाज..." शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन को लेकर पिता ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill: साल 2021 के बाद से भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे स्थान पर है. धर्मशाला में शतक लगाने के साथ ही इस सीरीज में गिल के 400 रन भी पूरे हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन को लेकर पिता ने दिया बड़ा बयान

Shubman Gill father Big Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जड़ा है. पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम 39 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे दिन शुभमन गिल ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में पहली पारी में शतक लगाने के चूके गिल ने दूसरे दिन यह कसर भी पूरी की और उन्होंने शतक ठोका. यह टेस्ट में गिल के बल्ले से आया चौथा शतक है. साल 2021 के बाद से भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे स्थान पर है. धर्मशाला में शतक लगाने के साथ ही इस सीरीज में गिल के 400 रन भी पूरे हो चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर जाने के बाद से शुभमन गिल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले तक वो इस स्थान पर बल्ले से विफल रहे थे. वहीं अब शुभमन गिल के पिता ने कहा है कि गिल का तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला उन्हें पसंद नहीं है.

शुभमन गिल के पहले कोच और पिता लखविंदर ने कहा कि गेंदबाजों को फिर बाहर निकलकर खेलने से वह टेस्ट क्रिकेट में रन बना रहा है लेकिन उन्हें उसका तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला पसंद नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद शुभमन पर दबाव बढ गया था क्योंकि वह 12 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके थे और आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे थे. उन्होने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में शतक जमाकर आलोचकों का मुंह बंद किया. सलामी बल्लेबाज से तीसरे नंबर पर उतरने के बाद यह उनकी पहली बड़ी पारी थी.

उनके पिता ने कहा,"बाहर निकलकर खेलने से काफी फर्क पड़ा. वह ऐसा नहीं कर रहा था जिससे दबाव बन गया था. वह अंडर 16 दिनों से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बाहर निकलकर खेलता आया है." उन्होंने कहा,"जब आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेलते हैं तो दिक्कत होती है. पूरा खेल आत्मविश्वास का है. एक बार अच्छी पारी खेलने के बाद आप लय में आ जाते हैं. वह अंडर 16 दिनों से काफी रन बना रहा है."

Advertisement

मोहाली में घर पर होने पर शुभमन को ट्रेनिंग देने वाले लखविंदर ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर उतरने के उसके फैसले से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा,'"उसे पारी का आगाज ही करना चाहिये. जब आप ड्रेसिंग रूम में लंबे समय तक बैठते हैं तो दबाव बढता है. तीसरा नंबर ना तो पारी की शुरूआत का है और ना ही मध्यक्रम का. इसके अलावा उसका खेल ऐसा नहीं है. यह क्रम चेतेश्वर पुजारा के अनुकूल है जो रक्षात्मक खेलता है." उन्होंने हालांकि कहा,"मैं उसके फैसलों में दखल नहीं देता. वह इतना बड़ा है कि अपने फैसले ले सकता है. जब वह टीनएजर था, तब मैं उसके फैसले लेता था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: यशस्वी जायसवाल ने डॉन ब्रैडमैन की खास लिस्ट में बनाई जगह, कोहली, पुजारा को एक साथ छोड़ा पीछे

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा ने शतक ठोक कई रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: सेफ के घर पर हमले वाली रात जो कुछ हुआ, वो जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Topics mentioned in this article