IND vs ENG 4th Test: आकाश चोपड़ा ने किया जडेजा को XI में खिलाने का बचाव, तो फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

Eng vs Ind 4th Test: आकाश चोपड़ा ज्यादातर विषयों पर बेधड़क और निष्पक्ष अपनी राय रखते हैं, लेकिन जब बात विराट कोहली से जुड़े मुद्दों की आती है, तो चोपड़ा राह से भटकते हुए डिफेंसिव दिखायी पड़ते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा की बात से ज्यादातर फैंस सहमत नहीं हैं
नयी दिल्ली:

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखने में आया है, जब पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा तब विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले के पक्ष में सुर लगाते दिखाई पड़े, जब एक बड़ा वर्ग भारतीय कप्तान पर सवाल खड़े किए. समझा जा सकता है कि आकाश चोपड़ा भी विराट की तरह ही दिल्ली से आते हैं और ज्यादातर मौकों पर वह विराट कोहली की आलोचना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. यही वजह है कि जब विराट निशाने पर आते हैं, तो चोपड़ा उनके बचाव में उतर आते हैं. फिर  वह भले ही कुतर्क में तब्दील हो जाएगा. इस बार भी उन्होंने केनिंगटन ओवल में चौथे टेस्ट में अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाने के फैसले का बचाव किया. अब उनकी बात तर्क है या कुतर्क,  इसका फैसला तो आप ही कीजिए, लेकिन फैंस उनके किए ट्वीट पर चोपड़ा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.  

विराट कोहली का धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड

यह देखिए

ऐसी प्रतिक्रिया देने वालों की कमी नहीं है

यह फैन सुझाव के साथ आया है

Advertisement

वोक्स की 'जादुई गेंद' से चकमा खा गए हिट मैन, ऐसे हुए रोहित शर्मा OUT

इस सवाल में जान है!

Advertisement

ये राउडी राठौड़ भी सवाल के साथ आए हैं

Advertisement

यह है प्वाइंट टू बी नोटिड !

Advertisement

VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: चुनाव से पहले टेंडरों को लेकर Tejashwi Yadav ने Nitish सरकार पर लगाया ये आरोप