राजकोट में हो रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक जड़ा. बेन डकेट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. दूसरे दिन स्टंप्स तक बेन डकेट 118 गेंद में 21 चौकों और दो छक्कों के दम पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे. बेन डकेट ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स लिस्ट में जगह बनाई है. बेन डकेट भारत में हुए टेस्ट मैच के किसी एक सेशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 109 रन बनाए थे. बता दें, बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में 114 रन बटोरे थे. इस लिस्ट में सहवाग पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के एक सेशन में 133 रन बनाए थे.
इसके साथ ही बेन डकेट इंग्लैंड के लिए चाय के बाद से दिन का खेल खत्म होने तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के लिए चाय और दिन का खेल खत्म होने के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मैट प्रायर हैं, जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 121 रन बनाए थे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर वैली हैमंड हैं जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में 1936 में 118 रन बनाए थे.
बेन डकेट भारत में टेस्ट मैच के किसी एक सेशन में 100 से अधिर रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज हैं. उनसे पहले कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. बेन डकेट ने इस मैच में सिर्फ 88 गेंदों में शतक जड़ा है और यह घर के बाहर किसी इंग्लिश बल्लेबाज का टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़ा था और वो लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसके बाद जैक क्रॉली हैं, जिन्होंने 86 गेंदों में ही 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. जबकि पिटरसन ने 88 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक जड़ा था.
यह भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदों के हिसाब से तीसरा सबसे तेज शतक है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने मुंबई में 84 गेंदों में शतक जड़ा था, जबकि दूसरे स्थान पर क्लाइव लॉयड हैं, जिन्होंने 1974 में 85 गेंदों में शतक जड़ा था.
बात अगर मैच की करें तो भारत ने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारियों के दम पर पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाह में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्राउली (15) के बीच पहले विकेट के लिए 89 की साझेदारी हुई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से सिर्फ 238 रन पीछे रहा. इंग्लैंड के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसने अब तक 35 ओवर में 32 बाउंड्री लगाई हैं जिसमें 29 चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: क्या भारत को रविचंद्रन अश्विन की जगह मिल सकता है रिप्लेसमेंट? जानिए क्या कहता है नियम
यह भी पढ़ें: आखिर रविचंद्रन अश्विन अचानक से तीसरे टेस्ट से क्यों हुए बाहर, अब कौन होगा भारत का पांचवां गेंदबाज