James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल का करने वाले पहले गेंदबाज बने

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन ने ली़ड्स टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 3 और दूसरा पारी में एक विकेट लेने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेम्स एंडरसन ने बनाया रिकॉर्ड

ENG v IND 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन ने ली़ड्स टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 3 और दूसरा पारी में एक विकेट लेने में सफल रहे. लीड्स टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी के दौरान जैसे ही रहाणे (Ajinkya Rahane) को आउट किया, वैसे ही इंग्लैंड में खेलते हुए 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. अब एंडरसन इंग्लैंड में 400 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा अपनी धरती पर सबसे पहले 300 और 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने हैं.

तीसरे टेस्ट में भारत की हार के वो 5 कारण, जिसने खत्म किया सीरीज में बढ़त हासिल करने का सपना

ओवरऑल एंडरसन दुनिया के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने घर में सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए हैं. श्रीलंका के मुरलीधरन ने अपनी देश की धरती श्रीलंका में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कुल 493 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा अनिल कुंबले ने भारत में खेलते हुए टेस्ट में 350 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने 341 विकेट अपने देश में लिए हैं. बता दें कि एंडरसन ने रहाणे को अपने करियर में 10 बार आउट करने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

एंडरसन इंग्लैंड के ऐसे दो गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में घर पर 300 से अधिक विकेट लिए हैं, इंग्लैंड में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में फ्रेड ट्रूमैन 229 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 39 साल के एंडरसन ने इस सीरीज में कमाल का पऱफॉर्मेंस करने में सफल रहें हैं, अबतक 13 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. इस साल उन्होंने 19.79 की औसत से 30 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार  5 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

Ind vs Eng 3rd Test: पंत के पहली पारी में 2, दूसरी में 1 रन, फैंस ने ऋषभ पंत को सुनायी खरी-खोटी

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो लीड्स टेस्ट मैच भारत को एक पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत की दूसरी पारी 278 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पुजारा ने 91 रन की पारी खेली तो वहीं कोहली 55 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ओली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी में 5 विकेट और भारत की पहली पारी के दौरान 2 विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Breaking News: PCB को बड़ा झटका, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी