अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री सिडनी स्वीनी के अमेरिकन ईगल विज्ञापन की खुलेआम प्रशंसा की है. ट्रंप ने सिडनी के रिपब्लिकन पार्टी में रजिस्ट्रेशन को जानकर उनके विज्ञापन को "शानदार" और "हॉटेस्ट" करार दिया. ट्रंप के ट्वीट के बाद अमेरिकन ईगल के शेयरों में तेजी आई और कारोबार में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई.