Ind vs Eng 2nd Test: अभी तक 16 भारतीयों ने छक्के से पूरा किया है शतक, जानें कौन दिग्गज है टॉप पर

Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन छक्का जड़कर शतक पूरा किया, तो करोड़ों फैंस को वीरेंद्र सहवाग याद आ गए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने छक्का जड़कर शतक पूरा किया
नई दिल्ली:

Yashasvi Jaiswal:  शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टम में जारी दूसरे टेस्ट में करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को आतिशी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag)  की याद आ गई.  सहवाग काफी देर तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. और इसकी वजह बने युवा लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्होंने छक्का जड़कर अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया. पूर्व में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो इस मामले में पहचान और चर्चा सहवाग को लेकर ही होती रही है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया था. लेकिन इसके बावजूद वह इस मामले में पहले नंबर पर नहीं हैं. इस क्लब के नए सदस्य जायसवाल हैं, जो कारनामा करने वाले अब 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 2nd Test: 'यही मैं करना चाहता था', जायसवाल ने किया दूसरे दिन की रणनीति का खुलासा

Jaisball: एक बार फिर से सोशल मीडिया पर गूंज उठा 'जैसबॉल', फैंस ने पारी को दिए नए-नए नाम

आपको बता दें कि पूर्व कप्तान पाल उमरीगर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, आर. अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और यशस्वी जायसवाल वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक-एक बार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. सहवाग ने भी एक ही बार यह कारनामा किया, लेकिन शायद उन्हें चर्चा इसलिए ज्यादा मिली क्योंकि उन्होंने छक्का जड़कर दोहरा शतक शतक पूरा किया था. और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ. कुल मिलाकर 11 भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.

वहीं, इन दिनों चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत, केएल राहुल गौतम गंभीर ने करियर में दो-दो बार छक्का जड़कर शतक पूरा किया, तो रोहित शर्मा ने तीन बार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने करियर में छह बार छक्का जड़कर करियर में अपना शतक पूरा किया है और कोई दूसरा इस मामले में उनके आस-पास भी नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election में योगी की एंट्री, टेंशन में राहुल-तेजस्वी! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon