Shubman Gill: प्रतिस्पर्धी सिर पर सवार हैं, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं कि संभलने का नाम ही नहीं ले रहे. हैरानी की बात उनके साथ यह हो रही है कि वह सबसे मुश्किल (पिच पर पर शुरुआती पर) पल गुजारकर, आंखें सेट होने के बाद आउट हो रहे हैं. सिलसिला पिछले खासे लंबे समय से जारी है. यही वजह है कि पिछली 12 पारियों में उनके बल्ले से अर्द्धशतक नहीं निकला है, तो औसत विशाखापट्टनम में पहली पारी के बाद गिरकर 29.64 का हो गया है. आलचोकों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो अनचाहे रिकॉर्ड भी उनके नजदीक आ रहे हैं.
यह भी बढ़ें:
और इस बार उनका इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचना खासा मुश्किल होगा क्योंकि लड़ाई अनुभी जेम्स एंडरसन से हो चली है. यह गिल के लिए पांचवां मौका रहा, जब जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया. और यह पहलू निश्चित तौर पर मनोवैज्ञानिक दबाव उन पर बनाएगा ही बनाएगा. जब-जब गिल बल्लेबाजी के उतरेंगे, या एंडरसन उनके सामने आएंगे, तो इसका असर देखने को मिलेगा ही मिलेगा.
सचिन हैं टॉप पर
जब बात एंडरसन के भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्याादा आउट करने की आती है, तो इस मामले में सचिन तेंदुलकर (9 बार) अव्वल हैं, तो सचिन के बाद एंडरसन ने दूसरा बड़ा शिकार विराट कोहली को बनाया है. कोहली को जेम्स ने सात बार आउट किया है. मतलब यहां से एक-एक विकेट गिल को उस अनचाहे रिकॉर्ड की ओर ले चलेगा, जो कोई भी बल्लेबाज अपने माथे पर नहीं ही लगाना चाहेगा.