VIDEO: शुभमन गिल ने लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया

IND vs BAN Test: भारत ने गुरुवार को पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश को आठ विकेट पर 133 रन पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज (3/14) और कुलदीप यादव (4/33) ने बांग्लादेश के टॉप क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे घरेलू टीम पर दबाव आ गया. उमेश यादव (1/33) ने भी एक विकेट लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli and Shubman Gill

India vs Bangladesh Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 404 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ खड़ा किया है. इस भारतीय पारी में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कोई खास योगदान नहीं रहा. अश्विन समेत अन्य बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए चुनौती को स्वीकार किया. जो दूसरे दिन एक मुश्किल विकेट पर आसान काम नहीं था.

बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. अनुभवी शाकिब अल हसन और लिटन दास भी कोई महत्वपूर्ण प्रयास नहीं दिखा सके और जल्द ही आधी टीम डगआउट में वापस आ गई. बांग्लादेशी बल्लेबाज पिच की गति और उछाल से तालमेल नहीं बिठा पाए और प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.

32वें ओवर खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 97/5 था, जिसमें नुरुल हसन और मुशफिकुर रहीम धीरे-धीरे लय में जमते आ रहे थे. 33वें ओवर की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक लेंथ गेंद फेंकी, जिसमें नुरुल हसन (Nurul Hasan) आगे बढ़ते हुए क्रीज में गहराई तक गए और गेंद को लेग साइड की तरफ गाइड करने की कोशिश की. शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल (Shubman Gill) खड़े थे, जिन्होंने एक ब्लाइंड कैच पकड़ा लिया.

पूर्व कप्तान ये देखकर हैरान रह गए क्योंकि गेंद काफी नीची थी, जिसे गिल (Shubman Gil Catch) ने फुर्ती दिखाते हुए लपका था. हसन 16 रन पर आउट हो गए और बांग्लादेश का स्कोर 97/6 हो गया.

देखें: शुभमन गिल के हैरतअंगेज कैच पर विराट कोहली का शानदार रिएक्शन

भारत ने गुरुवार को पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश को आठ विकेट पर 133 रन पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज (3/14) और कुलदीप यादव (4/33) ने बांग्लादेश के टॉप क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे घरेलू टीम पर दबाव आ गया. उमेश यादव (1/33) ने भी एक विकेट लिया.

कप्तान केएल राहुल काफी चतुराई से फील्ड प्लेसमेंट सेट कर रहे हैं. टीम इंडिया बांग्लादेश की पारी को खत्म करने के लिए उत्सुक होगी. कुलदीप यादव अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे क्योंकि स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिल रही है और वह पिच से काफी टर्न लेने में सफल रहे हैं. बांग्लादेश के सामने तीसरे दिन ज्यादा से ज्यादा बढ़त को कम करने की एक कठिन चुनौती है.

VIDEO: बांग्लादेश की गलती से हुआ भारत का फायदा, जानिए टीम इंडिया क्यों मिले एक्स्ट्रा 5 रन

FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi