Ind vs Ban: "जैसे ही पता चला कि T20 World Cup ऑस्ट्रेलिया में होगा, दिल बाग-बाग हो गया", विराट ने कहा

T20 World Cup 2022, Ind vs Ban: कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Ban: विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच
  • कोहली ने बनाए नाबाद 64 रन
  • कोहली के 8 चौके, 1 छक्का
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
एडिलेड:

विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था. फॉर्म में वापसी करने के बाद कोहली ने विश्वकप में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की और बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली.

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा,‘जैसे ही मुझे पता चला कि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था. मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटीय शॉट को खेलना अहम होगा. मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा' कोहली ने बारिश से प्रभावित मैच में सर्वाधिक रन बनाए। भारत ने इस रोमांचक मैच में पांच रन से जीत दर्ज की.

SPECIAL STORIES:

कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

Advertisement

कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, "इसे" पीछे छोड़ने में बड़ों-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे.

इन 5 सबसे बड़ी बातों ने दिलायी भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत

उन्होंने कहा, ‘आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते. बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था. जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था. मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था. मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता. जो अतीत में हुआ वह बीती बात है.'

Advertisement

कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे.  उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है. मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां

'BABY AB' ने T20 में मचाया गदर, केवल 57 गेंद पर ठोके 162 रन, देखकर 'एबी डिविलियर्स' के भी उड़े होश- Video

Advertisement

T20 World Cup: अब बांग्लादेश से मुकाबला, नहीं कर पाओगे नागिन डांस

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan