अब जब भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट (Ban vs Ind 1st Test) अपने परिणाम की ओर बढ़ रहा है, तो खबर आ रही है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दूसरे टेस्ट में टीम में वापसी हो सकती है. पहले उंगली में चोट के कारण रोहित शर्मा सीरीज के दोनों टेस्ट से बाहर हो गए थे और इसका ऐलान भी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने कर दिया था. दूसरा टेस्ट मैच दिसंबर 12 से मीरपुर में खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार रोहित का पुनर्वास कार्यक्रम दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगा और वह दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की उड़ान भरेंगे.
यह भी पढ़ें:
“वह एक अच्छा हथियार बनेगा”, बांग्लादेश के होश उड़ाने वाले इस युवा स्टार के लिए दिनेश कार्तिक ने कहा
बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उंगली चोटिल होने के कारण तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए थे. और तभी से केएल राहुल टीम की कप्तानी संभालने हुए हैं. फिर मुंबई स्थित के विशेषज्ञ से सलाह के बाद मेडिकल टीम ने बताया था कि चोट के कारण आगे टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. फिर बीसीसीआई ने बाद में अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित की जगह टीम में शामिल किया था.
वहीं, अब रोहित टीम से बाहर हुए, तो पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शुक्रवार को दूसरे ओपनर शुबमन गिल ने शतक जड़कर समीकरण भी बदल दिए हैं. और ऐसे में रोहित की वापसी की खबरों के बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. बड़ा सवाल यह हो चला है कि रोहित की वापसी पर अब टीम से बाहर कौन जाएगा. केएल राहुल का प्रदर्शन टीम पर बोझ बनता जा रहा है, तो गिल ने शतक जड़कर दावा ठोक दिया है. ऐसे में सवाल तो बड़ा हो चला है.
रोहित की खबर बाहर आते ही यह चर्चा शुरू हो गयी है
फैंस ने साफ-साफ कहना शुरू कर दिया है
सवालों के बीच फैंस की मांग भी देख लीजिए
अपने-अपने विचार हैं
यह भी पढ़ें:
* VIDEO: शुभमन गिल के लपका हैरतअंगेज कैच तो खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, गले से लगाया
* VIDEO: बांग्लादेश की गलती से हुआ भारत का फायदा, जानिए टीम इंडिया क्यों मिले एक्स्ट्रा 5 रन