Pitch at The Oval: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) 7 जून को खेला जाना है. यह मैच लंदन के द ओवल (The Oval) मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ओवल की पिच की पहली झलक फैन्स को दिखलाई है. जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं. दरअसल, ओवल की पिच (Pitch at The Oval) पर घास ही घास दिख रही है, जिसका मतलब ये है कि तेज गेंदबाजों को इस पिच पर भरपूर मदद मिलेगी, यानी भारतीय बल्लेबाज यदि सही तकनीक के साथ बैटिंग नहीं कर पाए तो फिर टेस्ट मैच को बचाना मुश्किल हो जाएगा. कार्तिक के द्वारा शेयर की गई पिच को देखकर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि यह टेस्ट मैच 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा. वहीं, कुछ भारतीय फैन्स को अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है.
'केनिंगटन ओवल' रिकॉर्ड्स और आंकड़े (Kennington Oval Records & Stats)
स्टेडियम की स्थापना 1845 में हुई थी और अब तक इस मैदान पर 104 टेस्ट, 75 वनडे और 16 टी20 मैच खेला जा चुका है. यहां ओवल में खेले गए 104 टेस्ट में इंग्लैंड ने 43 मैच जीते हैं और मेहमान टीम 23 टेस्ट में विजयी रही है, जबकि 37 मैच ड्रॉ रहे हैं.
'ओवल' में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के इस मैदान पर भारत ने अबतक 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम को केवल 2 मैच में जीत मिली है. वहीं, टीम इंडिया को 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है , 7 टेस्ट मैच यहां ड्रा रहे हैं.
'ओवल' में कैसा हैऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 7 टेस्ट मैच में जीत मिली है और 17 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 14 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'ओ हीरो...', रिंकू सिंह का 'सिक्स पैक एब्स' वाला अवतार, शुभमन गिल की बहन के रिएक्शन ने मचाई खलबली
* आखिरी गेंद पर अजब ड्रामा, गेंदबाज को यकीन करना हुआ मुश्किल, T20 में ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, Video