Rohit Sharma Ashwin: पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जिससे अब पूरा का पूरा दवाब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आ गया है. पहले टेस्ट में जहां गेंदबाजों ने कमाल किया को वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने शतक लगाकर जीत की नींव रखी, जडेजा को 7 विकेट औऱ 70 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, अश्विन ने भी टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की और 8 विकेट चटकाए. नागपुर टेस्ट मैच में जीत के बाद अश्विन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंटरव्यू किया और पहले टेस्ट मैच में क्या-क्या खास रहा, उसको लेकर बात की है.
अश्विन ने सबसे पहले रोहित से उनकी बल्लेबाजी पर सवाल किया और पूछा कि इस पिच पर आपने किस रणनीति के साथ बैटिंग की, जिसपर हिट मैन ने जवाब दिया और कहा कि.,पहली पारी में बढ़त मिलना काफी अच्छा था. जब आप टॉस हार जाते हो तो आप चाहते हैं कि अपनी बल्लेबाजी जितना लंबी हो जाए उतना हो सके. मैं इसी रणनीति के साथ क्रीज पर उतरा था. क्रीज पर ज्यादा बाउंस नहीं थी. मैं अपने पुराने स्कूल प्रैक्टिस वाले मोड में चला गया था, जैसे डाउन द ट्रैक शॉट मारना, स्पिन को काटना, गेंद की पिच तक जाना, स्वीप शॉट भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन मैंने ज्यादा स्वीप शॉट मारने की कोशिश नहीं की, मैंने उन गेंदों की तलाश की जो खराब थी. मैं लंबी बैटिंग करना चाहता था, जिसमें मैं सफल रहा.'
इसके बाद अश्विन ने पिच को लेकर उठ रहे विवाद पर भी बात की जिसपर भारतीय कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि, टहमने भी इसी पिच पर बैटिंग की, आपको खुद पर विश्वास करना होता है. यह आपरी क्षमता पर निर्भर है कि आप पिच पर कैसे खेलते हैं. हमने इसी पिच पर बैटिंग की और बॉलिंग की. मुझे थोड़ा बुरा लग रहा कि लोग पिच को लेकर बात कर रहे हैं न कि गेंदबाज और बल्लेबाजों के बारे में.'
वहीं, जडेजा को लेकर भी रोहित ने कहा कि, 'उसने शानदार वापसी की, 5-6 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद जडेजा ने आते ही कमाल का परफॉर्मेंस किया है. उसने दिखाया है कि वह हमारे लिए कितना बड़ा खिलाडी़ है. हाल के समय में उसके खेल में काफी बदलाव आया है. गेंदबाज के तौर पर वह लगातार अच्छा खेलता आया है लेकिन अब उसकी बल्लेबाजी भी कमाल की हो गई है. वह हमारे लिए काफी बड़ा खिलाड़ी हैं. मैन उसके परफॉर्मेंस से काफी खुशी हूं.'
सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में बिड़ेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सा गया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi