IND vs AUS: "इस टीम को हराने के लिए..." विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli on Australia Team: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तारीफ की है. पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया है कि आखिर वह क्या चीज है जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम को नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. 'डाउन अंडर' भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज के कम से कम चार मैच जीतने होंगे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसके लिए भी यह टेस्ट सीरीज इतनी ही अहम है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराना काफी मुश्किल होगा. हालांकि, भारत ने बीते दो बार टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने में सफलता पाई है, लेकिन इस बार चीजे इतनी आसान नहीं होने वाली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर रिएक्शन दिया है.

विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तारीफ की है. बता दें, रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा,"मुझे लगता है कि वो माइंडसेट मुझे काफी अच्छे से समझ आता है कि इतनी प्रतिस्पर्धी टीम है वो, 11 लोग सब एक पेज पर होते हैं और उन्हें पता है कि गेम में क्या चल रहा है."

Advertisement

कोहली ने आगे कहा,"एक इंच भी मिलेगा तो वो उस चीज को भुनाने को देखेंगे. तो मेरी मोटिवेशन और बढ़ जाती है तो इस टीम के खिलाफ जो इतने जागरूक हैं, इतने प्रेजेंट हैं, उस स्थिति में, उनका स्किलसेट इतना है और इतने प्रतिस्पर्धी है, तो मुझे अपने खेल को ऊपर उठाना ही पड़ेगा, इस टीम को हराने के लिए, नहीं तो जितना मोटिवेशन और ड्राइव और जागरूकता इन लोगों की है, ये मतलब आपको मौका भी नहीं देंगे, गेम में वापस आने का."

Advertisement

विराट कोहली ने आगे कहा,"इसी वजह से मुझे अपने गेम को हमेशा एक दूसरे लेवल पर लेकर जाना पड़ा. स्थिति की वजह से, क्योंकि इन लोगों की जो एनर्जी और गेम देखने का जो तरीका है, मुझे अच्छे से समझ आया कि ये बहुत प्रतिस्पर्धी है. आपको इनको हराने के लिए अपने प्रतिस्पर्धा को और ऊपर लेकर जाना होगा. तो मुझे लगता है कि वो चीज नैचुरली हुई क्योंकि मैं नैचुरली बहुत प्रतिस्पर्धी हूं. तो अगर आपको जीतना है विरोधी टीम के खिलाफ तो, आपको नए-नए तरीके ढूंढने पड़ेंगे. हर टीम के खिलाफ आपका एक अलग तरीका होता है खेलने का. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ये चीज मेरे लिए काम करी है. क्योंकि वो किस तरह की क्रिकेट खेलते हैं मुझे वही क्रिकेट एक और कदम आगे लेकर जाने खेलना है."

Advertisement

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 मैचों की 44 पारियों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं. विराट ने अपने टेस्ट करियर में जिन भी टीमों के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं, उसमें ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऐसे में समझ आता है कि विराट को कंगारू टीम के खिलाफ खेलना कितना पसंद है. बता दें, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती थी.

Advertisement

भारत ने 2018-19 दौरे के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराकर इतिहास रचा था. चोटों से परेशान भारतीय टीम ने कुछ साल बाद अस्थायी कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में फिर यह कारनामा किया था. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि क्या भारतीय टीम एक बार फिर यह दोहरा पाती है या नहीं, क्योंकि एक तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, दूसरा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: "भारत को रोकने के लिए..." एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "आरसीबी के अलावा कहीं और..." विराट कोहली ने बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए जाने के बाद दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस
Topics mentioned in this article