Virat Kohli's big statment after India's win: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मंगलवार को टीम इंडिया ने कंगारुओं को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, तो उसकी सबसे बड़ी वजह पूर्व कप्तान विराट कोहली (84 रन, 98 गेंद, 5 चौके) की शानदार पारी रही, जिसे निश्चित तौर पर उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक कहा जा सकता है. और इसके विराट (Virat Kohli) को उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. और टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद विराट ने अपनी पारी को लेकर विस्तार से दिल की बात कही.
"हालात को समझना महत्वपूर्ण"
कोहली बोले, "यह दिन ठीक वैसा ही था, जैसा पाकिस्तान के खिलाफ था. कुल मिलाकर यहां महत्व हालात को समझना और स्ट्राइक रोटेट करना था क्योंकि इस तरह की पिचों पर साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण बात है. यह पूरी तरह से हालात पर निर्भर करता है और उसी के हिसाब से मैं अपनी पारी खेलता हूं. मेरी टाइमिंग, शांत मनोदशा, स्थिरता पूरी तरह हालात पर निर्भर करती है. मैंने यहां उतावलापन नहीं दिखाया",
"...तो भी मैं परेशान नहीं होता"
उन्होंने कहा, "पारी के दौरान जो सिंगल्स मैंने लिए, वे मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी प्रदान करने वाले रहे. यह मैच कुल मिलाकर दबाव को वहन करने का मामला रहा. अगर आप मैच को आखिर में गहराई तक लेकर जात हैं, तो आमतौर पर प्रतिद्वंद्वी हथियार डाल देता है", कोहली बोले, "निश्चित तौर पर इस बड़े मैच में ऐसी पारी के दौरान अपनी मनोदशा नियंत्रित करना बहुत ही महत्वपूर्ण है. और अगर जरूरी रन औसत छह रन प्रति ओवर की दर से भी होता है, तो भी मैं परेशान नहीं होता." क्या यह उनके द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है के सवाल परकोहली बोले, "मैंने नहीं जाता. इसका मूल्यांकन करना आप लोगों का काम है. मैंने इस तरह की बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया. जब आप रिकॉर्डों के बारे में नहीं सोचते, तो ये बन जानते हैं. अगर मैं शतक बनाता हूं, तो यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन जीत कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. मेरे लिए इस तरह की बातें ज्यादा मायने नहीं रखतीं."