Ind vs Aus: सीरीज से पहले ही चर्चा का विषय बने अश्विन, ऑफ स्पिनर की नजर इस बड़ी उपलब्धि पर

India vs Australia: अभी पहला टेस्ट शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मानो सीरीज के स्टार अभी से बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ind vs Aus: अश्विन सीरीज से पहले ही चर्चा का केंद्र बन चुके हैं
नई दिल्ली:

मेहमान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज फरवरी 9 को शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही यह साफ हो गया है कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Aswhin) मेहमान टीम के लिए कितनी बड़ी दहशत बन चुके हैं. यह कंगारू टीम के पिछले कुछ दिनों से "डुप्लीकेट अश्विन (महेश पिथिया)" के सामने जमकर अभ्यास और उसके खिलाड़ियों के बयानों से साफ समझा जा सकता है. कंगारू टीम के इन तौर-तरीकों ने सीरीज शुरू होने से पहले ही अश्विन को फैंस और पंडितों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है, तो वहीं अश्विन के चाहने वालों और इस ऑफ स्पिनर की नजर भी एक बड़ी उपलब्धि पर लगी है. 

SPECIAL STORIES:

'पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए', सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली

'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल

दरअसल अश्विन गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यााद विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने से बस कुछ ही दूरी पर खड़े हैं. यूं तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट इतिहास बहुत ही पुराना है, लेकिन गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी शुरुआत सल 1996 में हुयी थी. और तब से लेकर अभी तक खासी क्रिकेट और कई सीरीज का आयोजन हो चुका है. 

Advertisement

गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने नाम पर है, जिन्होंने 20 टेस्ट में सबसे ज्याादा 111 विकेट लिए हैं, तो हरभजन के नाम पर 35 टेस्ट में 95 और नॉथन लॉयन के नाम पर 22 टेस्ट में 94 विकेट हैं. इसमें दो राय नहीं की शुरू होने जा रही सीरीज में लॉयन और अश्विन दोनों ही विकेटों के शतक को चेज करेंगे. अश्विन की बात करें, तो उन्होंने गावस्कर-बॉर्डर ट्ऱॉफी में 18 टेस्ट में 89 विकेट लिए हैं. मतलब उन्हें शतक जड़ने के लिए 11 विकेटों की जरूरत है. और उम्मीद है कि वह शुरू होने जा रही चार टेस्ट की सीरीज में इसे जरूरत हासिल करेंगे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Raigrh में Agniveer भर्ती में शामिल होने वाले छात्रों को कचरा गाड़ी में पहुंचाया गया