IND VS AUS, 1st ODI Cricket Match: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर रोकने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 74, रुतुराज गायकवाड़ ने 71, कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 10 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट लिये. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था. इससे पहले भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. (SCORECARD)
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी
India vs Australia Live Score | IND vs AUS Live | IND vs AUS 1st ODI Live Updates | Straight from PCA Bindra Stadium, Mohali:
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रनों की दरकार.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को जीत के लिए 9 रनों की दरकार.
India vs Australia 1st ODI Live: भारत को लगा पांचवा झटका, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट
IND vs AUS Live Update: केएल राहुल और सूर्या की जोड़ी भारतीय पारी को संभालते हुए जीत की बढ़ रही है, भारतीय टीम को जीत के लिए 35 रनों की दरकार है.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार झटके लगे, अब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं, जीत के लिए टीम इंडिया को 277 रन का लक्ष्य मिला है.
IND vs AUS Live: टीम इंडिया को ऋतुराज (71 रन) के रूप में पहला झटका लगा है, इससे पहले टीम इंडिया के दोनों ओपनर गिल और ऋतुराज ने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम को शानदार शुरुआत दी थी.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 100 रन के पार पहुंचा दिया है, गिल ने अपनी पारी के दौरान शानदार लय में नज़र आए और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
IND vs AUS Live: टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ अच्छे लय में दिख रहे हैं, दोनों ही खिलाड़ी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर रही है, गिल और ऋतुराज अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं और दोनों शानदार लय में नज़र आ रहे हैं.
IND vs AUS Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 277 रनों ला लक्ष्य दिया है अभी गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज़ पर मौजूद हैं
IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा है.
IND vs AUS Live Score Updates: शमी ने चटकाए पांच विकेट, ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवा झटका.
IND vs AUS Live Score Update: ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्कस स्टोइनिस के रूप में छठा झटका लगा है. अब क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंगलिस मौजूद हैं.
IND vs AUS Live Score Updates: भारत के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे, 200 रन के आकड़ा को पार करने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन मैच के 42वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों के आकड़े को पार कर लिया है.
IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को ग्रीन के रूप में पांचवा झटका लगा है, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.
IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग एक साल बाद वनडे में वापसी कर रहे अश्विन ने अपने स्पेल का 10 ओवर डाल दिया है, इस दौरान उन्होंने 4.70 की इकॉनमी से गेंबाज़ी करते हुए 47 रन देकर एक विकेट झटका है.
बारिश के कारण मैच रुका, ऑस्ट्रेलिया 166/4 (35.4 ओवर)..कैमरु ग्रीन 21 और जोश इंगलिस 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं..
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, अश्विन ने लाबुशेन का विकेट लेकर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई है, साल 2022 के बाद अश्विन का वनडे में ये पहला विकेट है.
IND vs AUS Live Score: लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 150 रनों का आकड़ा पार कर लिया है फ़िलहाल क्रीज़ पर कैमरून ग्रीन और लाबुशेन क्रीज बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया के खिलाफ पहले झटके के बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने टीम को संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन उसके बाद वार्नर और फिर स्मिथ के विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दबाव में नज़र आ रही है.
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे स्टीव स्मिथ अपने अर्धशतक से चूक गए, शमी ने उन्हें 41 के स्कोर पर चलता किया.
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वार्नर को जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसा कर पवेलियन भेज दिया, वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 52 रन बनाए.
IND vs AUS Live: भारत के खिलाफ पहले झटके के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला, डेविड वार्नर ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में श्रेयस अय्यर द्वारा मिले जीवनदान को मौके में बदल कर शानदार अर्धशतक जमाया.
Ind vs Aus Live Score: शार्दुल ठाकुर के ओवर में जीवनदान मिलने के बाद डेविड वार्नर अपने बल्लेबाज़ी का गियर बदलते हुए नज़र आ रहे हैं, फ़िलहाल वार्नर और स्मिथ पहले झटके के बाद से सधी हुई बल्लेबाज़ी कर रहे हैं
IND vs AUS Live Score: विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज़, लगातार सधी हुई गेंदबाज़ी जारी
IND vs AUS Live Score: शार्दुल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस ने टपकाया डेविड वार्नर का कैच, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 42 / 1.
स्मिथ और वॉर्नर संभल कर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था अबत दोनों के बीत 27 रन की साझेदारी हो गई है.
स्मिथ और वॉर्नर संभल कर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था अबत दोनों के बीत 27 रन की साझेदारी हो गई है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर डेविड वॉर्नर और मार्श मौजूद हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं.
एशिया कप में चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिल सका था. ऐसे में आज उम्मीद है कि अय्यर भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे.
भारतीय इलेवन में किसे मिलेगी जगह, यहां क्लिक करे जानें
वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा. विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम रहने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में बेहतर परफॉर्मेंस करना चाहेगी. बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. वहीं, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.