Ind vs Aus: 'अगर भारतीय टीम में यह खिलाड़ी होता, तो ऑस्ट्रेलिया की रातों की नींद उड़ जाती', इयान चैपल ने कहा

India vs Australia:चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अश्विन निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सक्रिय रवैया अख्तियार करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई मुद्दों पर बोले इयान चैपल
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज फरवरी 9 से
पहले टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा
नागपुर:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुरू होने वाली सीरीज में खेलते, तो पैट कमिंस और उनके साथियों की रातों की नींद उड़ जाती, लेकिन इसके बावजूद वीरवार से शुरू होने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे तथा घुटने और एड़ी के कई ऑपरेशन करवाने के बाद उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. चैपल ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत को वास्तव में ऋषभ पंत की कमी खलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी. वह जवाबी हमले करने वाला खिलाड़ी हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सत्र में मैच का पासा पलट देता है.'

SPECIAL STORIES:

सीरीज से पहले ही चर्चा का विषय बने अश्विन, ऑफ स्पिनर की नजर इस बड़ी उपलब्धि पर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बताया कि क्या है भारतीय पिचों पर सबसे बड़ा चैलेंज

चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अश्विन निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सक्रिय रवैया अख्तियार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अश्विन से खतरा क्यों हो सकता है? क्योंकि वह ‘स्मार्ट' क्रिकेटर है. अश्विन हमेशा आपके लिए समस्या पैदा करेंगे. अब, यदि आप उसे उस तरह से गेंदबाजी करने देते हैं जैसे वह गेंदबाजी करना चाहता है, तो आप परेशानी में पड़ जाओगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होगा. उन्हें उसके खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना होगा.'

चैपल ने कहा, ‘आपको सक्रिय रवैया अख्तियार करने के बारे में सोचना होगा. अगर आप अपनी शर्तों पर नहीं खेल रहे हैं तो आप परेशानी में रहेंगे. आपको एक-दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. उसे (अश्विन) तब उस बल्लेबाज के लिए अपनी रणनीति बदलनी होगी.' टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले नॉथन लॉयन जानते हैं कि भारत में कैसे गेंदबाजी करनी है, लेकिन चैपल चाहते हैं कि दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिये उनकी गेंदें बाहर की तरफ टर्न लें.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘एक चीज जो लॉयन को करनी चाहिए वह दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को बाहर की तरफ टर्न कराना. अच्छे ऑफ स्पिनर ऐसा करते हैं. इससे बल्लेबाजों को ऑफ साइड पर शॉट मारने का मौका मिलता है. ऐसे में जब गेंदबाज फिर से पुरानी रणनीति पर लौटता है तो उसके पास बल्लेबाज को बोल्ड या पगबाधा आउट करने का मौका रहेगा.' चैपल ने कहा, ‘भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे लॉयन को अपने ऊपर हावी न होने दें. यदि लॉयन भारतीयों पर हावी हो जाता है, तो पैट कमिंस के लिए अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें दोनों छोर से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं करवानी पड़ेगी.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद अचानक Adampur Airbase क्यों पहुंचे PM Modi?