Gautam Gambhir, IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी निराश हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद भारत के कोच गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूप में फटकार लगाई है. गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम के हित के बीच टकराव को संबोधित किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि “चर्चा की गई योजनाओं” का पालन करने के बजाय, वे अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. उन्होंने चर्चा की कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं".
ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, " पिछले कुछ समय से ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है, ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट से पहले से ही, टीम में कुछ तनाव है. पता चला है कि गंभीर ने 100 मैच खेल चुके टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने पर जोर दिया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने इसे खारिज कर दिया. रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि भारत के पर्थ टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर पुजारा को टीम में शामिल करने को लेकर बात कर रहे थे."
बहुत हो गया, अब बस
रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के 184 रनों से जीत हासिल करने और 2-1 की बढ़त लेने के बाद, ड्रेसिंग रूम में गंभीर काफी गुस्से में थे और उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए सीधे तौर पर कहा, "बहुत हो गया, अब बस".
रणनीति का मैदान पर नहीं हो रहा पालन
बता दें कि गंभीर ने ये बात भी खिलाड़ियों के सामने रखी है कि खिलाड़ी रणनीति का पालन मैदान पर नहीं कर रहे हैं. गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि यदि अब से रणनीति का पालन नहीं किया जाएगा तो उन्हें 'धन्यवाद' कह दिया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत को WTC फाइनल में अपनी उम्मीद को बचाए रखनी है तो आखिरी टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का खराब परफॉर्मेंस
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की जीत के बाद भारत को न्यूजीलैंड से 3-0 और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. अब ये भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम WTC के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी. दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टी-20 सीरीज में भी भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से हार नसीब हुई थी. कुल मिलाकर गंभीर के कोच बनने के बाद भारत के परफॉर्मेंस में गिरावट आई है.