Ind vs Aus Final: कंगारू तीन तिलंगों ने दिया रोहित-द्रविड़ को चैलेंज, क्या फाइनल में भारत लेगा यह बड़ा फैसला

Ind vs Aus Final: मेगा मुकाबले का फाइनल अभी कोसों दूर है, लेकिन सड़क से लेकर ऑफिसों तक अलग-अलग बातें होनी शुरू हो गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs Australia Final:
नई दिल्ली:

World Cup 2023 उस स्टेज पर आ पहुंचा है, जिसका इंतजार करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं. रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल में  क्रिकेट जगत के तमाम रास्ते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) की ओर जाएंगे, जहां टीम इंडिया तीसरी बार वनडे इतिहास का विश्व कप अपनी झोली में डालने के लिए जी जान लगा देगी, जहां उसका मुकाबाल वीरवार को न्यूजीलैंड (Aus vs Nz) को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने वाली और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम की रणनीति बननी शुरू हो गई है, लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई तिलगों ने भारतीय प्रबंधन को बड़ा चैलेंज दे दिया है. 

यह तीन तिलंगों का चैलेंज बड़ा है!

World Cup 2023 में मैच दर मैच  हालात बदल रहे हैं. पिच बदल रही है, हालात बदल रहे हैं. और यह सवाल यहीं से पैदा हो रहा है. मैच दर मैच चैलेंज भी बदल रहे हैं. और कुछ ऐसा ही चैलेंज ऑस्ट्रेलिया के तीन तिलगों ने भारतीय प्रबंधन के सामने रख दिया है. और ये तीन तिलंगे डेविड वॉर्नर, सेमीफाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श हैं. और इन तीनों में जो बात कॉमन है, वह यह है कि ये तीनों ही लेफ्टी हैं. और इसी ने खड़ा कर  दिया है रोहित और द्रविड़ के सामने बड़ा चैलेंज

Advertisement

क्या रोहित, द्रविड़ लेंगे यह बड़ा फैसला?

हालात दरअसल इलेवन में बदलाव की बात कर रहे हैं. तीन तिलंगों का होना इलेवन में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मांग कर रहा है. और चैलेंज यही है कि एक तरफ पिछले कुछ मैचों से आग उगल रहा विजयी संयोजन और दूसरी तरफ हालात के हिसाबप से रविचंद्रन अश्विन की मांग. जाहिर है और समझा जा सकता है कि यह चैलेंज कितना बड़ा है. बदलाव होगा या नहीं, यह तो मैच में टॉस के बाद ही पता चलेगा, लेकिन यह प्रबंधन के लिए बड़ा चैलेंज जरू हो चला है. वैसे जब भारत ने 8 अक्टूबर को कंगारुओं के खिलाफ अभियान का आगाज किया था, तो भारत ने अश्विन को इलेवन में खिलाया था. और इस ऑफी ने दस ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?