ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत के कुछ घंटे बाद जब बाकी बचे दो टेस्ट और फिर इसके बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए दो भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो एक बार को फैंस हैरान रह गए. और हैरानी की वजह यह रही युवा लेफ्टी पेसर के रूप में हालिया समय में बेहतर करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वनडे टीम में जगह नहीं मिली. और पिछले दिनों दूसरे टेस्ट मैच से रिलीज किए गए जयदेव उनाडकट को तीन मैचों की इस सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया. लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो उसके पीछे दो बड़ी वजह रहीं.
SPECIAL STORIES:
शेष दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान
मैन ऑफ द मैच जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी यह बहुत ही अहम सलाह
"यह छोले-भटूरे नहीं थे", कोच द्रविड़ ने वायरल विराट वीडियो पर बताया सही डिश का नाम
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावहीन
पिछले करीब एक-डेढ़ साल में खासा प्रभावित करने वाले लेफ्टी पेसर अर्शदीप हालिया समय में "रंगविहीन" या कहें जंग लगे दिखायी पड़े. खासकर स्लॉग ओवरों में उनका बेहतर कर ने का गुण जंग लगा दिखा! टी20 में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जब उन्हें पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह दी गयी, तो वह स्लॉग ओवरों में तो खासे महंगे साबित हुए ही. साथ ही अर्शदीप इस सीरीज में फेंके 13.1 ओवरों में 89 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके.
टेस्ट से रिलीज, जयदेव का प्रहार
इसे बेहतरीन टाइमिंग भी कहा जा सकता है. जयदेव पहले टेस्ट में नहीं खेले, तो दूसरे टेस्ट के लिए मैनेजमेंट ने लेफ्टी पेसर को रिलीज कर दिया. और वजह थी ईडेन गॉर्डन में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच फरवी 16 से 19 के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी फाइनल. जयदेव सौराष्ट्र के कप्तान थे और उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में छह सहित मैच में कुल नौ विकेट लेकर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी. उनाडकट इस प्रदर्शन के साथ मैन ऑफ द मैच बने, तो सेलेक्शन कमिटि ने भी उनके इस प्रदर्शन का इनाम देते हुए जयदेव को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दे दी.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi