IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी अपडेट

IND vs AUS ODI Series: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज (IND vs AUS ODI Series) खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Rohit Sharma

IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच खेले गए चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीत लिया, लेकिन आखिरी टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा. अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज (IND vs AUS ODI Series) खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 19 मार्च और तीसरा व आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले एक बड़ी अपडेट आ रही है.

जी हां यह अपडेट भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Ruled Out From 1st ODI) को लेकर हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya 1st ODI Captain vs AUS) को इस मुकाबले के लिए कार्यवाहक कप्तान नामित किया गया है.

29 साल के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सत्र में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन्स (Hardik Pandya Gujarat Titans Captain) की कप्तानी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) में पहले से ही भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई (दोपहर 2 बजे  से)

दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग (दोपहर 2 बजे से )

तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई (दोपहर 2 बजे से)

SPECIAL STORIES:

IND vs AUS: वनडे सीरीज में Virat Kohli करेंगे रिकॉर्ड्स की बरसात, सचिन-पोंटिंग को ऐसे छोड़ सकते हैं पीछे

IND vs AUS ODI Series: Hardik Pandya के ODI Captaincy को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, 'अगर हार्दिक ने...'

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case