IND vs AFG: रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर पत्नी रितिका ने 'तीन शब्द' में दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

भारत ने दूसरे सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. रोहित को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी 'हिटमैन' की इस पारी पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ritika Sajdeh: रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर पत्नी रितिका ने 'तीन शब्द' में दिया रिएक्शन

Ritika Sajdeh Three-Word Reaction Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम एक समय 22 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का तूफान देखने को मिला. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में रिकॉर्ड पांचवां टी20 शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. रोहित शर्मा इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, भारत ने दूसरे सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. रोहित को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी 'हिटमैन' की इस पारी पर रिएक्शन दिया है.

रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की पारी पर कमेंट करते हुए बस तीन शब्द लिखे हैं. रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीसीसीआई द्वारा रोहित शर्मा के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, स्पेशल, जस्ट स्पेशल (विशेष, बस विशेष)"

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी और जायसवाल 4, कोहली 0, शिवम दुबे 1 और संजू सैमसन 0 पर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी. इस दौरान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 69 रन बनाए. रिंकू ने 2 चौके और छह छक्के लगाए. भारत से मिले 213 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब के अर्द्धशतकों के दम पर 212 रन बनाए.

Advertisement

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई होने के बाद मैच के रिजल्ट के लिए सुपर ओवर करवाया गया, जिसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने भी 16 रन बनाए. मैच के बाद पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर करवाया गया. जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. इसके बाद अफगानिस्तान सिर्फ एक ही रन बना पाई और भारत आखिरकार मैच जीतने में सफल रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: "अगर ये नियम हैं तो..." अफगानिस्तान के कोच ने सुपर ओवर के नियमों को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: जिस मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, उसे तैयार होने में लगेगा इतना समय, ICC ने दी जानकारी

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं