IND vs AFG: मैदान में उतरते ही अश्विन ने मचाया धमाल, बनाए कई रिकॉर्ड

भारत बनाम अफगान मुकाबले में कल रविचंद्रन अश्विन ने दो सफलता प्राप्त की. उन्होंने विपक्षी टीम के गुलाबदीन नायब और नजीबुल्लाह जादरान को अपना शिकार बनाया. मैच के दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख उपलब्धियां भी हासिल की, जो इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अश्विन ने ढाया कहर
अबुधाबी:

एक लंबे अर्से के बाद बीते कल 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय टीम के लिए T20I मुकाबला खेलने को मिला. अश्विन ने मिले इस मौके को दोनों हाथों से लपका. उन्होंने भारतीय टीम के लिए बीते कल 'करो या मरो' मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो अहम सफलता प्राप्त की. दिग्गज स्पिनर ने कल जिन दोनों अफगान बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें गुलाबदीन नायब (18) और नजीबुल्लाह जादरान (11) का विकेट शामिल रहा. मैच के दौरान उन्होंने कुछ प्रमुख उपलब्धियां भी हासिल की, जो इस प्रकार हैं- 

1: रविचंद्रन अश्विन ने T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और कैरेबियाई 33 वर्षीय स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine) को पीछे छोड़ दिया है. बोल्ट और नारायण ने T20I क्रिकेट में अबतक क्रमशः 52-52 विकेट चटकाए हैं, वहीं अश्विन के नाम अब 54 विकेट हो गए हैं.

IND vs AFG: भारतीय जीत पर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आ रही हैं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

2: इसके अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रूलोफ वैन डेर मेर्वे (Roelof van der Merwe) की बराबरी की. इन दोनों गेंदबाजों ने T20I क्रिकेट में क्रमशः 54-54 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

IND vs AFG: इंडिया की जीत पर दिग्गज हुए खुश, कही ये बातें

3: वहीं अश्विन ने T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदंबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को पीछे छोड़ दिया है. विटोरी और जॉनसन ने T20 वर्ल्ड कप में क्रमशः 20-20 विकेट चटकाए हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 22 विकेट हो गए हैं.

Advertisement

IND vs AFG: जडेजा बने 'सुपरमैन', कैच करने के लिए दिखाया गजब हुनर, देखकर हर कोई चौंका, देखें Video

Advertisement

4: इसके अलावा उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) और पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) की बराबरी कर ली है. इन दोनों ही गेंदबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में क्रमशः 24-24 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

T20 World Cup: भारत का मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान से, जीतना बेहद जरूरी

. ​

Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra 30 जून से फिर शुरू, Uttarakhand के पिथौरागढ़ से लिपुलेख दर्रे तक पूरा रूट