Imran Tahir: ये करिश्मा तो इमरान ताहिर ही कर सकते हैं, 45 साल की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Imran Tahir Created History: इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया है. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर 100 विकेट चटकाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Imran Tahir

Imran Tahir Created History: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने इतिहास रच दिया है. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर 100 विकेट चटकाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. सीपीएल में उन्होंने 2018 से अबतक कुल 72 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 71 पारियों में 17.42 की औसत से 101 सफलता हाथ लगी है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन खर्च कर 4 विकेट है. 

सीपीएल में 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने ताहिर

यही नहीं इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. लीग में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने की खास उपलब्धि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. ब्रावो ने यहां 2013 से अबतक 106 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके हाथ 97 पारियों में 129 सफलता हाथ लगी है.

Advertisement

दूसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के ही मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन काबिज हैं. 36 वर्षीय स्पिनर ने 2013 से अबतक 112 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 110 पारियों में 19.13 की औसत से 122 सफलता हासिल हुई है. 

Advertisement
Advertisement

सीपीएल में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

129 - ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज 
122 - सुनील नरेन - वेस्टइंडीज 
101 - इमरान ताहिर - दक्षिण अफ्रीका 

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: "मैं यह सोचकर नहीं...", अश्विन का शतकीय पारी और रिकॉर्ड गेंदबाज़ी पर बड़ा बयान, इस भारतीय दिग्गज को बताया प्रेरणा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |
Topics mentioned in this article