सरफराज खान के टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट, वायरल हुआ रिएक्शन

Imam-ul-Haq on Sarfaraz Khan's Maiden Test Call-Up, चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarfaraz Khan को लेकर बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर

Imam-ul-Haq on Sarfaraz Khan's Maiden Test Call-Up: आखिरकार सरफराज खान (Sarfaraz Khan IND vs ENG Test) को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2n Test) के लिए केएल राहुल और जडेजा (Ravindra Jadeja and KL Rahul) उपलब्ध नहीं है जिसके बाद सरफराज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट टीम में सरफराज के शामिल किए जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी इसपर रिएक्ट किया है और सरफराज को बधाई दी है. इमाम उल हक ( Imam-ul-Haq react on Sarfaraz Khan) ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर सरफराज को बधाई दी. इमाम ने अपने पोस्ट में लिखा, "बधाई हो भाई, आपके लिए काफी खुश हूं". इमाम उल हक का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. 

बता दें कि 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अपने परफॉर्मेंस से काफी रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के काऱण ही सरफराज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलेगा. 

भारत को इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट में राहुल और जडेजा इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या दूसरे टेस्ट में सरफराज को राहुल की जगह इलेवन में मौका मिल पाता है या नहीं,  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन

IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका

Advertisement

Advertisement

चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.  विराट कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं जबकि जडेजा और राहुल की चोट ने भारत की मुसबीत बढ़ा दी है जो 2013 से घरेलू सरजमीं पर अपना चौथा टेस्ट गंवाने के बाद दबाव में है.

Advertisement

पहले टेस्ट में राहुल और जडेजा दोनों ने प्रभावी प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 28 रन की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जडेजा ने पांच विकेट चटकाने के अलावा पहली पारी में 87 रन बनाए जबकि राहुल ने 86 रन की पारी खेली.

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: Imphal में हथियारबंद उपद्रवियों ने किया हमला, एक पुलिस अफसर समेत 2 लोग घायल