'इंजी रन आउट...', इमाम के रन आउट को देख शास्त्री को याद आए इंजमाम, गावस्कर की बात से लोटपोट हो जाएंगे आप

ICC Champions Trophy 2025: दुबई में भारत के खिलाफ जिस तरह से इमाम उल हक रन आउट हुए हैं. उसे देख सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने मजेदार अंदाज में बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवि शास्त्री, वसीम अकरम और सुनील गावस्कर

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज (23 फरवरी 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के रूप में लगा. पारी का आगाज करते हुए वह 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों रन आउट हुए. जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री, वसीम अकरम और सुनील गावस्कर को मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए देखा गया. 

इमाम उल हक के रन आउट होने के तरीके पर मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, 'इमाम (इमाम उल हक) रन आउट हो गए. इंजी (इंजमाम उल हक) रन आउट हो जाते थे. क्या यह परिवार में चलता है?.'

Advertisement

रवि शास्त्री के इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, 'नहीं ये परिवार में नहीं चलता, क्योंकि परिवार नहीं दौड़ सकता.'

Advertisement

भारत के खिलाफ महज 10 रन बना पाए इमाम उल हक

इमाम उल हक से क्रिकेट प्रेमियों को आज भारत के खिलाफ एक बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर पारी का आगाज करते हुए वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. टीम के लिए उन्होंने कुल 26 गेंदों का सामना किया. इस बीच 38.46 की स्ट्राइक रेट से केवल 10 रन ही बना पाए. भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उन्हें रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

Advertisement

इमाम उल हक का वनडे करियर 

बात करें इमाम उल हक के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 73 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 72 पारियों में 47.7 की औसत से 3148 रन बनाए हैं. इमाम के नाम वनडे में नौ शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: इमाम उल हक चोरी चुपके चुरा रहे थे रन, मगर अक्षर पटेल के रॉकेट थ्रो से टूट गया सपना

Featured Video Of The Day
World Health Day: देश की बड़ी आबादी सेहत को लेकर जागरूक नहीं, क्या हैं 5 बड़े खतरे?
Topics mentioned in this article