IND vs ENG, 5th Test: ओवल टेस्ट की पहली पारी में अगर टीम इंडिया बनाती है इतना रन तो जीत पक्की!

India vs England, 5th Test: भारतीय टीम ओवल टेस्ट की पहली पारी में 270 या 275 रन बनाने में कामयाब होती है तो पिच के मिजाज को देखते हुए यह स्कोर अच्छा माना जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karun Nair
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन लो स्कोरिंग और उतार-चढ़ाव भरा रहा.
  • भारतीय टीम ने 204 रन पर छह विकेट गंवा दिए, जबकि करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण साझेदारी की.
  • पिच और मौसम की वजह से ओवल में 270/275 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि गेंदबाजों को मदद मिल रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England, 5th Test: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. जैसा कि पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी. मौसम की बेरुखी और पिच के मिजाज को देखते हुए यह मुकाबला लो स्कोरिंग हो सकता है. ठीक वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. ओवल टेस्ट का पहला दिन भारतीय नजरिए से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. पहले दिन बारिश ने भी दस्तक दी. यही नहीं एक समय लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज खासकर जब साई सुदर्शन और कैप्टन शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय खिलाड़ी पिच के मिजाज को भलीभांति समझ चुके हैं. मगर एक बार जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रुकने का नाम ही नहीं लिया. हाल यह कि पहले दिन के स्टंप तक टीम इंडिया 204 रन के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.

भारतीय टीम की स्थिति और भी बुरी हो सकती थी. मगर पांचवें क्रम के बल्लेबाज करुण नायर (नाबाद 52) ने वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 19) के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया है. क्रिकेट पंडितों की माने तो यहां से भारतीय टीम 70 से 75 रन और बनाने में कामयाब होती है तो विपक्षी टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. 

पिच और मौसम के मिजाज को देखते हुए ओवल में 270 से 275 रन का स्कोर ठीक ठाक माना जा रहा है. क्योंकि यहां पर गेंदबाजों को मदद के काफी आसार नजर आ रहे हैं. यही नहीं विपक्षी टीम के पास क्रिस वोक्स की सेवाएं भी अब मौजूद नहीं हैं. वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अपने शुगर डैडी स्वयं बनें', अदालत में पेशी के दौरान क्यों युजवेंद्र चहल ने पहनी थी अजीबोगरीब टी-शर्ट?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarakhand के Chamoli में भारी भूस्खलन, जल विद्युत परियोजना पर गिरी चट्टान, 8 लोग घायल
Topics mentioned in this article