"अगर भारत को टी20 विश्व कप जीतना है, तो...", पूर्व कप्तान कुंबले ने तय किया बुमराह के लिए चैलेंज

India vs Pakistan: पाकिस्तान की जीत के बाद सभी की जुंबा पर बुमराह का नाम है, तो कुंबले ने जस्सी के लिए चैलेंज सेट कर दिया है

Advertisement
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: सभी की जुबां पर जस्सी का नाम है
नई दिल्ली:

Captain Rohit on Bumrah:  जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 6 रन से पटखनी देने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि भारतीय पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी खासा जोश का माहौल है.  दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी अनुकूलन क्षमता और अद्वितीय कौशल से परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा लेते हैं. और अगर भारत को टी20 विश्व कप जीतना है तो इस प्रमुख तेज गेंदबाज को अहम भूमिका निभानी होगी. कुल मिलाकर पूर्व कप्तान कुंबले ने टूर्नामेंट के लिए बुमराह को एक चैलेंज दे दिया है. अब आगे बुमराह कुंबले की बात पर कितना खरा उतरते हैं, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन जिस तरह की पिच हैं और जैसी गेंदबाजी वह कर रहे हैं, वह यह चैलेंज आसानी से तोड़ सकते हैं.  बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) ने मैच विजयी प्रदर्शन करते हुए भारत को रविवार को यहां बहुप्रतीक्षित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह रन से रोमांचक जीत दिलाई.

Advertisement

नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की असमान गति वाली पिच पर भारत के 119 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. बुमराह और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को वापसी दिलाई.

कुंबले ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘हमने 15वें ओवर में देखा कि उन्होंने विकेट (मोहम्मद रिजवान का) लिया और फिर 19वें ओवर में. जब आपको पता था कि अगर उन्होंने उस ओवर में कुछ बाउंड्री खाई होतीं, तो आखिरी ओवर में 10 या 12 रन रह जाते.' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बार जब यह 18 या 19 रन पर पहुंच जाता है तो इस तरह की सतह पर पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए आकर रन बनाना असंभव हो जाता है. इसलिए अगर भारत यह टूर्नामेंट जीतता है तो जसप्रीत बुमराह को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी.'

Advertisement

पंड्या ने शॉर्ट बॉल का अच्छा इस्तेमाल किया तो वहीं बुमराह ने 15वें ओवर में रिजवान और फिर 19वें ओवर में इफ्तिखार अहमद को आउट किया. इसमें 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने. समीकरण अंतिम छह गेंदों पर 18 रन पर आ गया था और अर्शदीप सिंह ने संयम बनाए रखते हुए विश्व मंच पर पाकिस्तान पर भारत की एक और शानदार जीत सुनिश्चित की।

Advertisement

कुंबले ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि चयन के मामले में उन्हें टीम का नंबर एक खिलाड़ी कहा, चाहे प्रारूप कोई भी हो और पिच की प्रकृति कैसी भी हो. पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह आपकी टीम की सूची में नंबर एक खिलाड़ी होना चाहिए. प्रारूप को भूल जाइए, जसप्रीत बुमराह आपके नंबर एक खिलाड़ी हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs SA T20 WC Final: India या South Africa, Final में किसका पलड़ा है भारी? | Rohit Sharma