IND vs SA: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी नीचे पहुंचा भारत, जीत के साथ नंबर-1 पर दक्षिण अफ्रीका

ICC World Test Championship Point Table: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश से भी नीचे पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
India vs South Africa 1st Test: भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है

ICC World Test Championship Point Table: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश से भी नीचे पहुंच गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को बड़ा फायदा हुआ है और वो भारत के खिलाफ जीत गर्ज करने के बाद पहले स्थान पर आ गई है. बता दें, दोनों देशों के बीच हो रही यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का हिस्सा है.

भारत को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के 100 प्रतिशत अंक है. दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच जीता है और उसके 12 अंक है. वहीं पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है जिसके 61.11 प्रतिशत अंक है. पाकिस्तान ने 2 टेस्ट जीते हैं और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को 2 अंकों की पेनल्टी भी मिली है और उसके 22 अंक है. न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50 फीदसी है और वो तालिका में तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने एक मैच में जीत दर्ज की है और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के 12 अंक है.

बांग्लादेश इस सूची में चौथे स्थान पर है जिसका जीत प्रतिशत 50 फीसदी है. बांग्लादेश ने एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के 12 अंक है.  वही्ं भारत इस सूची में पांचवें पायदान पर है. भारत का जीत प्रतिशत 44.44 फीसदी है और उसके 16 अंक है. भारत ने एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ है.

इसके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 41.67 प्रतिशत अंक है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को 10 अंकों की पेनल्टी लगी है और उसके 30 अंक हैं. इसके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज है जिसके 16.67 प्रतिशत अंक है. वेस्टइंडीज ने एक मैच हारा है और एक मैच ड्रा हुआ है. वेस्टइंडीज के 4 अंक है. इंग्लैंड इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है जिसने दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रा हुआ है. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 15 है और उसे 19 अंकों की पेनल्टी लगी है और उसके सिर्फ 9 अंक है. श्रीलंका इस लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान पर है और उसने अभी तक कोई टेस्ट नहीं जीता है. श्रीलंका को दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: अश्विन ने मार्को जानसेन को दी मांकडिंग की 'चेतावनी', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: "अपना मुंह बंद रखो..." केएल राहुल की शतकीय पारी पर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बिहार में योगी की डिमांड क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article