ICC U-19 WC 2022: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कैप्टन यश धुल ने NCA प्रमुख के लिए कही बड़ी बात, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व कप्तान यश धुल ने NCA प्रमुख की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
19 वर्षीय कप्तान यश धुल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यश धुल ने NCA प्रमुख लक्ष्मण की प्रशंसा की
  • आज सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ
  • एंटिगा में खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. बीते कल इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने विपक्षी अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम को 15 रनों से शिकस्त देते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय अंडर-19 टीम (India National Under‑19 Cricket Team) का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम (Australia National Under‑19 Cricket Team) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से एंटिगा स्थित कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पूर्व देश के 19 वर्षीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपना विचार साझा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की जमकर तारीफ की. लक्ष्मण के बारे में सवाल किए जानें पर युवा क्रिकेटर ने कहा, 'लक्ष्मण सर हमारे साथ हैं तो वह हमारे साथ अपना अनुभव साझा करते हैं. वह बताते हैं कि आगे के जो मुकाबले हैं वह काफी महत्वपूर्ण हैं और कैसे आगे बढ़ना है.'

ICC U-19 WC 2022: इंग्लैंड ने कटाया फाइनल का टिकट, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को दी शिकस्त

बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब धुल ने लक्ष्मण का गुणगान किया है. इससे पहले भी वह लक्ष्मण के मार्गदर्शन की सराहना कर चूके हैं. उन्होंने हाल ही में मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया था. इस दौरान उन्होंने कहा, 'टीम में प्रतिदिन सुधार हो रहा है. लक्ष्मण सर अपना अनुभव हमारे साथ साझा कर रहे हैं, जिससे हमें काफी मदद मिल रही है. सेमीफाइनल मुकाबले के लिए हम पिच के अनुसार रणनीति बनाएंगे.'

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: शहरों को जलजमाव से मुक्ति का फॉर्मूला | Weather Update | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article