ICC U-19 WC 2022: वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैप्टन धुल ने कहा- मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर रहेगा

भारतीय कप्तान यश धुल को पता है कि अंडर-19 विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवें खिताब के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद उनकी जिंदगी में अब बड़े बदलाव आ सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय युवा कप्तान यश धुल
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) को पता है कि अंडर-19 विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवें खिताब के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद उनकी जिंदगी में अब बड़े बदलाव आ सकते हैं लेकिन दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज नहीं चाहता कि प्रसिद्धि और प्रशंसा से खेल से उसका ध्यान भंग हो. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद शनिवार को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार विश्व कप जीता. 

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर धुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. ध्यान सिर्फ खेल पर रहेगा, बाकी चीजें अपने आप होती रहेंगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच दर मैच चीजों पर ध्यान दूंगा. देखते हैं क्या होता है.'' दिल्ली में जन्में 19 साल के धुल ने टीम के उप कप्तान और अपने साथी बल्लेबाज शेख रशीद की सराहना करते हुए कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उनके संबंध काफी अच्छे हैं. 

U-19 WC 2022: जानिए देश को गौरवान्वित करने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों की दिल जीतने वाली कहानी

धुल ने रशीद के बारे में कहा, ‘‘शेख रशीद मेरा सबसे अच्छा मित्र है, हम एक साथ रात्रि भोज करते हैं. जब हम फाइनल में एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे और पांच से सात ओवर पहले खत्म करना चाहते थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों आउट हो गए लेकिन निशांत सिंधू ने काफी अच्छी पारी खेली. मैदान पर रशीद मुझे सलाह देता रहा और इससे मुझे मदद मिली. इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि मैं सही फैसले कर रहा हूं.''

Advertisement

भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है. धुल ने सफलता का श्रेय टीम प्रयास को देते हुए कहा कि यह उनके और टीम के उनके साथियों के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा लम्हा है, सभी ने अच्छा साथ दिया इसलिए टूर्नामेंट जीतना हम सभी के लिए बड़ा लम्हा है. यह टीम प्रयास का नतीजा है, खिलाड़ियों का समर्थन करना अच्छी टीम का संकेत है.''

Advertisement

दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड अब पोते ने भारत को बनाया U-19 वर्ल्ड चैंपियन

धुल ने कहा, ‘‘हम सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़े. तेज गेंदबाज एशिया कप से ही हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं. रवि कुमार ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और राज बावा ने शानदार गेंदबाजी की.'' कप्तान ने बावा की जमकर तारीफ की जिन्होंने फाइनल में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाने के अलावा 35 रन भी बनाए. उन्होंने कहा, ‘‘राज बावा की आलराउंडर के रूप में अहम भूमिका है. उसकी मानसिकता काफी अच्छी है और उसे अपने खेल पर भरोसा है. बावा अपनी बाउंसर से बल्लेबाजों को हैरान कर देता है. वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करता है.''

Advertisement

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Trump के निवेश नीति पर भड़का China | Xi Jinping ने की Putin से बात | Russia | Zelensky
Topics mentioned in this article