ICC U-19 WC 2022: शतक जड़ते ही कोहली और चंद के साथ खास क्लब में शामिल हुए कैप्टन धुल

19 वर्षीय कप्तान यश धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते ही विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय युवा कप्तान यश धुल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धुल ने कोहली और चंद के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
  • बतौर कप्तान शतक लगाने वाले बनें तीसरे भारतीय खिलाड़ी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 110 रन की बेहतरीन शतकीय पारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
एंटिगुआ:

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (India National Under‑19 Cricket Team) ने बीते कल एंटिगुआ स्थित कूलीज क्रिकेट ग्राउंड (Coolidge Cricket Ground) में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 96 रनों से बड़ी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम की जीत में 19 वर्षीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) और उपकप्तान शेख रशीद (Shaik Rasheed) का प्रमुख योगदान रहा. 

दरअसल टीम इंडिया इस अहम मुकाबले में एक समय महज 37 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर मुश्किल परिस्थितियों में नजर आ रही थी, लेकिन यहां से रशीद और धुल ने पारी को संभालते हुए एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान भारतीय कप्तान ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला शतक पूरा किया, जबकि उपकप्तान शतक से महज चार रन से चूक गए. 

ICC U-19 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार पारी से हराने के बाद यश धुल ने बताया मैच का फेवरेट शॉट, देखें Video

Advertisement

धुल ने कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल उनसे पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में देश के लिए बतौर कप्तान केवल दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था. इसमें देश के मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और साल 2012 में भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करने वाले उन्मुक्त चंद का नाम शामिल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते ही धुल का नाम भी अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है.

Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में वेस्टइंडीज अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था, जबकि चंद ने साल 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. 

Advertisement

गाबा टेस्ट में स्टार्क और कमिंस के खिलाफ अलग ही था गिल का प्लान, मिशेल के छुड़ाए थे छक्के

Advertisement

बता दें देश के लिए अंडर-19 वर्ल्ड में अबतक पांच बल्लेबाजों ने नॉक आउट मुकाबलों में शतक जड़ा है. इसमें चेतेश्वर पुजारा (129), उनमुक्त चंद (111), रवनीत रिकी ( 108), यशस्वी जायसवाल (105) और  यश धुल (110) का नाम शामिल है.

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ...

. ​

Featured Video Of The Day
NDA के जीतने की स्थिति में Nitish Kumar की ताजपोशी के पक्ष में क्या जा रहा है और क्या खिलाफ में?