ICC की बैठक में रमीज राजा की हुई किरकिरी, BCCI सचिव जय शाह को मिला बड़ा पद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार हुई दो दिवसीय बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की संभावना पर विराम लग गया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी की बैठक में बड़े फैसला
  • नहीं खेला जाएगा चार देशों का टूर्नामेंट
  • रमीज राजा की हुई किरकिरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार हुई दो दिवसीय बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से खारिज कर दिया गया. इससे तटस्थ स्थलों पर भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों की संभावना पर विराम लग गया. अन्य उल्लेखनीय घटनाक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी क्रिकेट समिति में शामिल किया गया. रविवार को दुबई में संपन्न हुई दो दिवसीय बोर्ड की बैठक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लिए अच्छा रहा क्योंकि अक्टूबर तक बार्कले के बने रहने के कारण उसे इस पद के लिए अपनी योजना बनाने के लिए काफी समय मिलेगा. 

यह पढ़ें- KKR vs DC: पृथ्वी शॉ ने फिर दी मोटी फीस वसूल परफॉरमेंस, अब बटलर के साथ लग गयी रेस

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ 'बार्कले के फिर से नामांकन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. लेकिन वह अक्टूबर के अंत तक अध्यक्ष के रूप में अपना वर्तमान दो साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. इसलिए एक नये अध्यक्ष को नामित करने की प्रक्रिया केवल नवंबर में शुरू होगी.'' पहले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जून के महीने में होना था लेकिन सदस्य बोर्डों के बीच विचार-विमर्श के बाद इसे बदला गया. इस फैसले से बीसीसीआई को अपनी योजना बनाने के लिए समय मिलेगा क्योंकि सितंबर में उनकी एजीएम होने की संभावना है. इस एजीएम के बाद राष्ट्रीय निकाय की संरचना स्पष्ट होगी. 

आईसीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में शाह का नाम चर्चा
बीसीसीआई पहले ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों में कुछ बदलाव की मांग कर रहा है. उसका मानना है कि इसके कई नियमों को व्यावहारिक रूप से लागू नहीं किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सितंबर में कूलिंग-ऑफ (अनिवार्य विराम अवधि) के लिए जाते हैं या नहीं. आईसीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में शाह का नाम चर्चा में है, लेकिन न तो खुद बीसीसीआई सचिव और न ही उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज की योजना को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. 

यह भी पढे़ं -Kuldeep Yadav ने कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी से उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा लिया बदला

क्यों ठुकराया गया रमीज राजा का प्रस्ताव
राजा ने आईसीसी के तत्वावधान में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों के वार्षिक टी20 या एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए श्वेत पत्र तैयार किया था. उनका मानना है कि इससे वैश्विक निकाय को पांच साल में 750 करोड़ डॉलर (लगभग 57 अरब रुपये) का राजस्व मिल सकता है, जिसका बड़ा हिस्सा इन चारों देशों को दिया जा सकता है . भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एशिया कप और विश्व कप जैसे कई देशों वाले टूर्नामेंट में ही खेलता है.बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘‘ आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों की समिति (एफ एंड सीए) इस प्रस्ताव के खिलाफ थी. जैसा कि हम जानते हैं कि एमपीए (सदस्य भागीदारी समझौता) किसी भी सदस्य राष्ट्र को तीन देशों से अधिक की टूर्नामेंट की मेजबानी करने की अनुमति नहीं देता है. इस तरह की योजना से आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंटों ( एकदिवसीय एवं टी20 विश्व कप) पर असर पड़ेगा.'' 

इमरान खान के हटने से रमीज राजा का क्या होगा
एक और संवेदनशील मुद्दा जिस पर बोर्ड के सदस्य दबे स्वर में बात कर रहे हैं, वह यह है कि क्या इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद रमीज लंबे समय तक पीसीबी अध्यक्ष बने रहेंगे. पीसीबी अध्यक्ष एक राजनीतिक नियुक्ति है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हमेशा बोर्ड के मुख्य संरक्षक होते हैं. ऐसे में रमीज वर्तमान राजनीतिक माहौल में अपना इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो सकते हैं. बीसीसीआई हमेशा अपने रुख में स्पष्ट था कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में चार देशों के टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा. उसका जोर द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर है. ऐसी खबरें थीं कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टॉम हैरिसन भी स्वतंत्र रूप से चार देशों के टूर्नामेंट की योजना पर विचार करने के लिए तैयार थे लेकिन बोर्ड की बैठक में बात आगे नहीं बढ़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- KKR vs DC: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष

जय शाह को आईसीसी में शामिल किया गया
शाह आईसीसी क्रिकेट समिति में नये शामिल लोगों में से एक हैं, जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पूर्व खिलाड़ी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड, आईसीसी एलीट पैनल अंपायर जोएल विल्सन और एमसीसी प्रतिनिधि जेमी कॉक्स भी इस पैनल का हिस्सा हैं. बैठक में कोविड-19 के दौरान घरेलू अंपायरों के योगदान की सराहना की गयी लेकिन पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिश के मुताबिक यात्रा प्रतिबंध कम होने के बाद अगले सत्र से टेस्ट मैचों में एक तटस्थ अंपायर के इस्तेमाल का फैसला किया गया. इस बैठक में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के पहले आयोजन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गयी. जनवरी में होने वाले इस आयोजन में 16 टीमें भाग लेंगी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar