- विंडीज के खिलाफ लगाए थे लगातार तीन शतक
- मैन ऑफ द सीरीज बने थे इमाम-उल-हक
- अब नजर है एक बड़े दिग्गज के रिकॉर्ड पर
आईसीसी की बुधवार को जारी वनडे रैंकिंग में शीर्ष दो पायदान पर अब पाकिस्तानी बल्लेबाजों का कब्जा हो गया है. जहां पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अब दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, तो इन दिनों प्रचंड फॉर्म में चल रहे पाकिस्तानी पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम-उल-हक (Imam-Ul-Haq) पहली बार भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए नंबर दो पर आ गए हैं. इमाम ने हाल ही में विंडीज के खिलाफ खत्म हुए वनडे सीरीज में तीन अर्द्धशतक जड़े थे.
इसी सीरीज में बाबर आजम का बल्ला भी गजब बरसा था और इसका उन्हें पूरा फायदा मिला. अब टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक पर काबिज बाबर आजम वनडे रैंकिंग में 892 प्वाइंट्स के साथ यहां भी टॉप पर काबिज हो गए हैं. और उनके और अब नंबर दो पर आने वाले इमाम-उल-हक के बीच प्वाइंट्स का खास अंतर है. इमाम के 815 अंक हैं, तो वहीं विराट कोहली 811 अंक के साथ अब तीसरी पायदान पर फिसल गए हैं. इमाम विंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. 26 साल के लेफ्टी बल्लेबाज ने हालिया रैंकिंग में 20 प्वाइंट बटोरते हुए विराट से आगे निकलने में सफलता हासिल की. और यह इमाम के अभी तक करियर सर्वश्रेष्ठ करियर 815 अंक हैं.
इमाम की नजर अब मियांदादा के रिकॉर्ड पर
मुल्तान में इमाम ने 68 गेंदों पर 62 रन बनाए थे. यह विंडीज के खिलाफ सीरीज में उनका लगातार तीसरा और कुल मिलाकर अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में लगातार सातवां अर्द्धशतक था. यह वनडे इतिहास में लगातार पचासे का दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. उनसे आगे अब पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ही हैं, जिनके नाम पर लगातार नौ अर्द्धशथक जड़ने का रिकॉर्ड है. अब इमाम की नजर जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड पर लगी है, जिसे तोड़ने के लिए इमाम को फिर से लगातार तीन पचासे और जड़ने होंगे. और अगर वह यह कारनामा कर देते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe