ICC Awards 2021 के लिए जारी हुई नॉमिनेट खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानिए कब होगा विजेताओं का ऐलान, पूरी डिटेल्स

ICC Awards 2021: आईसीसी ने  साल 2021 (ICC Awards 2021) के लिए दिए जाने वाले सालाना अवार्ड की 7 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Awards 2021 के लिए जारी हुई पूरी लिस्ट

ICC Awards 2021: आईसीसी ने  साल 2021 (ICC Awards 2021) के लिए दिए जाने वाले सालाना अवार्ड की 7 कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. आईसीसी इन अवार्डों को जरिए उन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा जिन्होंने साल 2021 में अपने परफॉर्मेंस से पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप हैरान कर दिया. आईसीसी ने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी करते हुए ट्वीट किया और लिखा है कि, पिछले 12 महीनों में विश्व मंच पर शानदार प्रदर्शन देखा गया है, जिसमें ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, ICC पुरुष T20वर्ल्ड कप 2021 और कई कठिन द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं. प्रत्येक कैटेगरी के लिए नामांकित व्यक्ति पुरस्कार पैनल द्वारा तय किए गए हैं, जिसमें दुनिया भर के प्रमुख पत्रकार और प्रसारक और साथ ही आईसीसी महाप्रबंधक शामिल हैं.

चीफ सिलेक्टर की भविष्यवाणी, इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह

आईसीसी द्वारा जारी लिस्ट में महिला और पुरूष क्रिकेटर भी शामिल हैं. बता दें कि आईसीसी सालानाअवार्ड में उन खिलाड़ियों को भी अवार्ड देगा जो काफी कम समय में पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में छा गए हैं. इन खिलाड़ियों को आईसीसी उभरते खिलाड़ी के तौर पर सम्मानित करेगा. इसके साथ-साथ आईसीसी एसोसिएट मेंस क्रिकेटर और एसोसिएट विमेंस क्रिकेटर के अवार्ड भी दिए जांएंगे. वहीं, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिए जाने हैं.  

Advertisement

वोट के जरिए होगा अवार्ड का ऐलान
सभी कैटेगिरी में खिलाड़ियों का चयन वोट के आधार पर होगा. फैन्स 5 जनवरी से अवार्ड के लिए वोट कर सकते हैं. इसके लिए सभी को आईसीसी की वेबसाइट पर जाना होगा.  महिला वर्ग के अवार्ड का ऐलान 23 जनवरी को और पुरुष वर्ग के विजेताओं का ऐलान 24 जनवरी को होना है.

Advertisement

भारत के इन क्रिकेटरों को किया गया नॉमिनेट
भारत की ओर से मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए अश्विन को नॉमिनेट किया गया है. वहीं, आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर में भारत की स्मृति मंधाना भी शामिल हैं. 

Advertisement

सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी( आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
1. शाहीन अफरीदी(पाकिस्तान)
2. जो रूट( इंग्लैंड)
3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
4. केन विलियमसन( न्यूजीलैंड)

Advertisement

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. लेजली ली(दक्षिण अफ्रीका)
3. स्मृति मंधाना(भारत)
4. गैबी लुइस(आयरलैंड)

आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. जो रूट(इंग्लैंड)

2. काइल जैमीसन(न्यूजीलैंड)
3. दिमुथ करुणारत्ने(श्रीलंका)
4. रविचंद्रन अश्विन(भारत)

आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. शाकिब अल हसन(बांग्लादेश)
2. बाबर आजम(पाकिस्तान)
3. जानेमन मलाम(दक्षिण अफ्रीका)
4. पॉल स्टर्लिंग( आयरलैंड)

आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. लेजली ली( दक्षिण अफ्रीका)
3. हेले मैथ्यूज()
4. फातिमा सना(पाकिस्तान)

आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. जोस बटलर
2. वनिंदु हसरंगा
3. मिचेल मार्श
4. मोहम्मद रिजवान

आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. गैबी लुईस(आयरलैंड)
3. स्मृति मंधाना(भारत)
4. नताली सिवर(इंग्लैंड)

भारतीय वनडे टीम के ऐलान के बाद कोहली के नाम को लेकर चौंक गया पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बोला, 'ये अटपटा सा लग रहा..'

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh