सिर्फ 20 साल के खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 162 रन ठोक जड़ा सीरीज का दूसरा शतक

SL vs AFG: यह अफगानिस्तान के 20 वर्षीय बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) का सिर्फ आठवें वनडे मैच में तीसरा शतक था. इसी के साथ वो मोहम्मद शहजाद द्वारा नाबाद 131 रन के अफगानिस्तान के पिछले टॉप स्कोर को पार कर गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ibrahim Zadran

Sri Lanka vs Afghanistan: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 162 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया है. उनकी पारी के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार को आखिरी वनडे (SL vs AFG) अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ 313-8 का स्कोर खड़ा किया. दूसरे मैच बारिश में धुल जाने से तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तानी टीम 1-0 से आगे चल रही है.

यह 20 वर्षीय इब्राहिम का सिर्फ आठवें वनडे मैच में तीसरा शतक था. इसी के साथ वो मोहम्मद शहजाद द्वारा नाबाद 131 रन के अफगानिस्तान के पिछले टॉप स्कोर को पार कर गए.

पल्लेकेले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद अफगानिस्तान ने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे. पहले मैच में 106 रनों की मैच विजयी पारी खेलने वाले इब्राहिम और 77 रन बनाने वाले बाएं हाथ के नजीबुल्लाह ज़ादरान (Najibullah Zadran) ने मिलकर 154 रन बनाए और श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया.

न्यूजीलैंड से स्वदेश नहीं लौटेंगे Shikhar Dhawan समेत ये सात भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्या है प्लान

* “संजू सैमसन को इंतजार करना होगा..”, ऋषभ पंत ने बचाव में उतरे Shikhar Dhawan, कही ये बड़ी बात

यह पारी चौथे विकेट की अफगानिस्तान की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी. जिसने 2013 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नवरोज मंगल और समीउल्लाह शिनवारी के बीच 144 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

इस जोड़ी ने धीरे-धीरे 57-3 से शुरुआत की और इब्राहिम ने 25वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गियर बदला.

इसके बाद के लगभग हर ओवर में उन्होंने एक चौका लगाया, नजीबुल्लाह ने धनंजय डी सिल्वा के खिलाफ चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

कलाई के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की गेंद पर कप्तान दासुन शनाका ने मिडविकेट पर शानदार कैच लपकने से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आठ चौके और एक छक्का लगाया.

अफगानिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए लेकिन इब्राहिम ने गेंदबाजों को प्रहार करना जारी रखा. उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर आउट तक अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन को पार कर लिया.

उन्होंने 138 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए.

National Sports Awards: निकहत जरीन समेत टॉप खिलाड़ी हुए सम्मानित, रोहित शर्मा के कोच को मिला ये पुरस्कार

IND vs AUS: भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर किया उलटफेर, 13 मैचों में पहली जीत दर्ज की

FIFA WC 2022: इंग्लैंड ने ग्रुप B मुकाबले में अल-रेयान स्टेडियम में Wales पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की

Featured Video Of The Day
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कब से कब तक रहेगा भद्रा का साया, जानें पूजा करने का सही समय
Topics mentioned in this article