"मुझे नहीं पता कि वो उसे क्यों रोक रहे हैं", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने Umran Malik के डेब्यू पर कहा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने कहा है कि भारतीय मैनेजमेंट को पहले मैच में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर उमरान मलिक को मौका देना चाहिए था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सलमान बट्ट ने उमराम मलिक को बैक किया
नई दिल्ली:

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) का मानना है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 में उमरान मलिक (Umran Malik) को डेब्यू करने का मौका दिया जाना चाहिए था. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान मलिक अपनी टॉप फॉर्म में चल रहे थे और 14 मैचों में 22 विकेट लिए. उन्हें टूर्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी दिया गया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रटीस के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया. बट्ट ने कहा है कि भारतीय मैनेजमेंट को पहले मैच में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आराम देकर उमरान को मौका देना चाहिए था, इससे युवा खिलाड़ी को कुछ बहुत जरूरी एक्सपोजर देता. 

यह भी पढ़ें : "मैं भारत से इस गलती की कीमत अदा करवाना चाहता था..",  Rassie van der Dussen ने मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की

बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें उसे खेलना चाहिए क्योंकि इससे उसे एक्सपोजर मिलेगा. मुझे नहीं पता कि वो उसे क्यों रोक रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए असाधारण प्रदर्शन किया है. उनकी गुणवत्ता के बारे में कोई संदेह नहीं है. उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तरह आराम दिया जा सकता था."

बट ने बताया कि अन्य गेंदबाजों के विपरीत, उमरान के पास अतिरिक्त गति है, जो उसे एक मूल्यवान प्लेयर बनाता है.

उन्होंने आगे कहा, "आप मैच हार गए लेकिन आप एक युवा गेंदबाज के साथ जा सकते थे, जो दूसरों से अलग है, और तेज गति से गेंदबाजी करता है. वह बल्लेबाजों के लिए सरप्राइज एलिमेंट पेश कर सकते थे. जब भी भारतीय गेंदबाज अपनी लेंथ से चूकते थे तो उन्हें छक्का लगता था. यहीं पर अतिरिक्त गति से फर्क पड़ सकता था."

टीम इंडिया की ओर से बनाए गए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया और सात विकेट से पहला टी20 मैच जीता.

Advertisement

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेली. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताई ऋषभ पंत की कप्तानी में कमी, पहले टी20 में यहां हुई गलती

Advertisement

जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने रैस्सी वैन डेर डूसन और डेविड मिलर की नाबाद 75 और 64 रनों की पारी की बदौलत टोटल को हासिल किया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 141 रन की साझेदारी की. इसी पार्टनरशिप की वजह से साउथ अफ्रीका ने टी20 में अपने सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने में कामयाबी पाई.

दोनों टीमों के बीच अगला मैच 12 जून को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case में Nikki की सास दयावंती गिरफ्तार, पति विपिन मुठभेड़ में घायल | UP News
Topics mentioned in this article