"मैं भगवान राम का बड़ा भक्त हूं और...", केशव महाराज ने हिंदू धर्म के बार में कह दी बड़ी बात

Keshav Maharaj: केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम’ बजाने को कहते हैं. भारत में वनडे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम’ का स्टिकर लगा था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के क्रिकेटर केशव महाराज
केपटाउन:

अब तो भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसक जान चुके हैं कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज (Keshav Maharaj) का अध्यात्म और हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में कितना ज्यादा भरोसा है. इसका साफ-साफ प्रमाण उनके बयानों और मैच के बाद किसी उपलब्धि के बाद प्रतिक्रिया के रूप में देखा गया है. दाहिने हाथ में ‘ओम नम: शिवाय' लिखा तांबे का कड़ा पहनने वाले और जल्द ही अयोध्या जाने की तमन्ना रखने वाले दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के लिए धर्म और अध्यात्म कठिन हालात में उनकी ताकत है.

यह भी पढ़ें: 

"बात कुछ बहुत बड़ी है, जो...", कोहली के बाकी तीन टेस्ट मैचों से हटने पर सोशल मीडिया हुआ मायूस

Watch: क्या कभी देखा है बीमर गेंद पर छक्का लगते हुए, बल्लेबाज का हुआ कुछ ऐसा हाल

केशव मैदान पर भी कभी अपनी आस्था की अभिव्यक्ति से परहेज नहीं करते हैं और मैदान में उतरने पर डीजे से ‘राम सियाराम' बजाने को कहते हैं. भारत में वनडे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके बल्ले पर ‘ओम' का स्टिकर लगा था और पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच जीतने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में जीत पर खुशी जाहिर करने वाले संदेश के अंत में लिखा ‘जय श्री हनुमान.' भारत के खिलाफ अपनी सरजमी पर हाल ही में टेस्ट श्रृंखला के दौरान मैदान पर उतरते समय उन्होंने डीजे से ‘राम सियाराम' बजाने के लिये कहा था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ.

Advertisement

भारतीय मूल के केशव ने यहां ‘एसए 20 फाइनल' से पहले  इंटरव्यू में कहा,‘मैं काफी धार्मिक और अध्यात्म में रुचि रखने वाले परिवार से हूं. धर्म और अध्यात्म मुझ पर थोपे नहीं गए, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि कठिन हालात में यह मुझे मार्गदर्शन और एक दृष्टिकोण देते हैं. मैं अपनी आस्था से काफी जुड़ा हुआ हूं.' केशव के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे जो 1874 में मजदूरी के लिये डरबन आये थे.

Advertisement

केशव ने कहा ,‘‘ मैं घर पर सारे त्योहार मनाता हूं और सभी को संदेश देता हूं कि जीवन में कोई ना कोई आस्था जरूर होनी चाहिये.' अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से वह इतने उत्साहित थे कि उसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भगवान राम का अनन्य भक्त हूं और वह खास दिन था इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ होना बहुत विशेष था .दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता और मुझे खुशी है कि यह हुआ.'

Advertisement

एसए 20 में लख्रनऊ सुपर जाइंटस की साथी टीम डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान ने कहा,‘मैं जब भी भारत आया और समय रहा तो अयोध्या जरूर जाना चाहूंगा.' क्रिकेट के बारे में बातचीत में उन्होंने कहा कि खेल के विकास और प्रचार के लिये टी20 क्रिकेट जरूरी है . उन्होंने कहा,‘मुझे आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन एसए 20 का अनुभव शानदार रहा है. इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिल रहा है और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है. मैदान में दर्शक उमड़ रहे हैं.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Donald Trump Saudi Visit | Russia Ukraine War | Syria | America | Gaza