स्‍पॉट फिक्सिंग: दानिश कनेरिया की स्‍वीकारोक्ति से पाक क्रिकेट जगत खफा, दी यह प्रतिक्रिया

स्‍पॉट फिक्सिंग: दानिश कनेरिया की स्‍वीकारोक्ति से पाक क्रिकेट जगत खफा, दी यह प्रतिक्रिया

दानिश कनेरिया ने पाकिस्‍तान के लिए 61 टेस्‍ट और 19 वनडे मैच खेले (फाइल फोटो)

खास बातें

  • लतीफ बोले- हैरान हूं, मुझे लगा था वह बेकसूर है
  • कादिर ने कहा, उसने हमसे 6 साल तक झूठ बोला
  • पाकिस्‍तान के क्रिकेट की छवि खराब हुई है
कराची:

पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. कनेरिया की इस स्‍वीकारोक्ति पर पाकिस्तानी क्रिकेट जगत ने हैरानी और नाराजगी जताई है. रशीद लतीफ जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि हम समझते थे कि दानिश बेकसूर है और उसके कारण पाकिस्‍तान के क्रिकेट की छवि खराब हुई है. कनेरिया ने लंबे समय तक क्रिकेट जगत से झूठ बोला. लोगों को अंधेरे में रखा. स्‍पॉट फिक्सिंग के इस प्रकरण के चलते एसेक्स के उनके पूर्व साथी मर्विन वेस्टफील्‍ड को जेल काटनी पड़ी थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का आजीवन प्रतिबंध झेल रहे कनेरिया ने अल जजीरा टीवी डाक्यूमेंट्री को दिये इंटरव्यू में कहा,‘मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं स्वीकार करता हूं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2012 में मेरे ऊपर लगाए गए दो आरोप सही थे.'

पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने फिक्सिंग में शामिल होने की बात मानी, कहा-माफी मांगता हूं

37 वर्षीय कनेरिया ने कहा,‘मैं एसेक्स के अपने साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड से, एसेक्स क्रिकेट क्लब और एसेक्स के फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. मैं पाकिस्तान से माफी मांगता हूं.'वेस्टफील्ड ने 2009 में डरहम में 40 ओवरों के एक काउंटी मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 12 रन देने की एवज में कथित सटोरिये अनु भट्ट से 7862 डॉलर लिये थे. कनेरिया की मध्यस्थता में यह सौदा हुआ था जिसने वेस्टफील्ड को भट्ट से मिलवाया था.


वीडियो: पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर यह है गौतम गंभीर की राय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कनेरिया की इस स्‍वीकारोक्ति पर पाकिस्‍तान के क्रिकेट जगत में तीखी प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान रशीद लतीफ ने कहा,‘मैं हैरान हूं क्योंकि दानिश के मामले के शुरुआती दिनों में मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलकर उसका पक्ष उनके सामने रखकर कहा कि उसकी बात सुनी जानी चाहिए. मुझे लगा कि वह बेकसूर है.'पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि कनेरिया के गुनाह कबूल करने से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब हुई है. कादिर ने कहा,‘अल्लाह जाने कि ये खिलाड़ी क्या सोचते हैं. हमें गलत कारणों से सुर्खियों में रहना पड़ रहा है. मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि उसने हमसे छह साल तक झूठ बोला.'पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा,‘कनेरिया ने छह साल बाद ही सही, ठीक किया. मुझे लगा कि उसकी अंतरात्मा उसे कचोट रही होगी.उस पर पहले ही आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है.' (इनपुट: एजेंसी)