हैदराबाद भी मुंबई से कम नहीं निकला, लोकल ब्वॉय सिराज का हुआ शाही स्वागत, तस्वीरों से समझें हाल

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज का हैदराबाद लौटने पर ठीक ऐसे ही स्वागत हुआ, जैसा मुंबई में देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Siraj: सिराज शहर हैदराबाद में मिले स्वागत को कभी भी नहीं भूल पाएंगे
नई दिल्ली:

Mohammed Siraj received grand welcome: पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World cup 2024) जीतकर वीरवार को स्वदेश लौटने वाली टीम इंडिया का स्वागत वीरवार को मुंबई ने कैसे किया, यह पूरे देश ने देखा. इस स्वागत समारोह के चर्चे देश के बच्चे-बच्चे की जुबां पर हैं, तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. और अगले कई दिनों तक होती रहेंगी. वहीं, इससे इतर अपने-अपने शहर लौट रहे "लोकल ब्वॉयज" का भी कुछ "मरीन ड्राइव" अंदाज में ही स्वागत देखने को मिलने जा रहा है. इसी कड़ी में पहला उदाहरण मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के रूप में देखने को मिला. सिराज के स्वागत के वीडियो जोर-शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

मोहम्मद सिराज शुक्रवार को जैसे ही राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, तो हजारों की संख्या में फैंस उनके दीदार के लिए, उनके साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए उमड़ पड़े. सिराज ने कहा कि हमें इन पलों के लिए 11 साल इंतजार करना पड़ा. इसलिए मैं बहुत ही खुश हूं.

Advertisement

सिराज वीरवार को टीम इंडिया के साथ भारत  वापस लौटे. उन्होंने टीम के साथ पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की, तो शाम को उन्होंने पूरी टीम के साथ विक्ट्री-परेड में हिस्सा लिया. और फिर वह शुक्रवार को गृहनगर हैदराबाद लौटे, तो यहां पहुंचने पर पेसर को ऐसा स्वागत मिला कि मानो पूरा हैदराबाद ही उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा हो. अब इस वीडियो को देखकर भला कोई कह सकता है कि यह मरीन ड्राइव नहीं है 

Advertisement

सिराज का काफिला जिधर से भी गुजरा, लोगों की भीड़ उनके इर्द-गिर्द जमा हो गई. कार्यक्रम पहले से तय था, तो सड़कों के किनारे बेसब्री से सिराज का इंतजार फैंस रहे थे 

Advertisement

मुंबई के बाद एक और ग्रैंड वेलकम का फील

Advertisement

शहरवासियों से मिला यह प्यार सिराज जीवन भर नहीं भूल पाएंगे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए