Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीफी खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास लेकर चौंकाया, विश्व कप में मचाया था तहलका

Heinrich Klaasen Retirement: हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 2019 में रांची में मुकाबले में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद से वो सिर्फ तीन और टेस्ट मैच खेल पाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीफी खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास लेकर चौंकाया

Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ ही दिनों बाद एक और अफ्रीकी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के अलविदा कह दिया है. डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऐलान किया था कि वो इस सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ केपटाउन में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला. यह मैच सिर्फ दो दिनों के भीतर ही खत्म हो गया था और इसके साथ ही डीन एल्गर का करियर भी. यह मुकाबला 4 जनवरी को खत्म हुआ था. वहीं इसके कुछ दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी टेस्ट को अलविदा कह दिया है.

हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 2019 में रांची में मुकाबले में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद से वो सिर्फ तीन और टेस्ट मैच खेल पाए. उन्होंने अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला बीते साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट की 8 पारियों में 13.00 की औसत से 104 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रन का रहा. हालांकि, इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार है. हेनरिक क्लासेन ने 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.09 की औसत से 5347 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 24 अर्द्धशतक भी आए हैं. हेनरिक क्लासेन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 292 रनों का है.

Advertisement
Advertisement

हालांकि, हेनरिक क्लासेन ने साफ किया है कि वो सीमित ओवरों खेलना जारी रखेंगे. हेनरिक क्लासेन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट से संन्यास के फैसल की जानकारी देते हुए कहा,"कुछ रातों की नींद खराब करने के बाद, यह सोचने के बाद कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, मैंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है क्योंकि यह खेल का मेरा अब तक का पसंदीदा प्रारूप है. मैदान पर और बाहर जिन लड़ाइयों का मैंने सामना किया, उन्होंने मुझे आज वह क्रिकेटर बनाया है." हेनरिक क्लासेन ने आगे लिखा,"यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका. मेरी बैगी टेस्ट कैप अब तक मुझे सौंपी गई सबसे कीमती कैप है."

Advertisement

बता दें,  हेनरिक क्लासेन ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और वो दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे. हेनरिक क्लासेन ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर तहलका मचा दिया था. क्योंकि यह शतक सिर्फ 67 गेंदों में आया था. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. हेनरिक क्लासेन ने टूर्नामेंट में 373 रन बनाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर..." वीरेंद्र सहवाग ने मालदीव विवाद पर दी तीखी प्रतिक्रिया, जानिए किस क्रिकेटर ने क्या कहा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article