KKR को बड़ा झटका, ब्रेंडन मैकुलम छोड़ेंगे Kolkata Knight Riders का साथ, बताई वजह

ब्रेंडन मैकुलम ने कोच के पद को छोड़ने के लिए KKR मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी है कि इस सीजन के खत्म होने के बाद ने आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ब्रेंडन मैकुलम ने कोच के पद को छोड़ने के लिए KKR मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी
नई दिल्ली:

KKR के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने IPL 2022 के बाद अपने पद को छोड़ने का मन बना लिया है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस सीजन के बाद वे केकेआर का साथ छोड़ देंगे. इससे पहले खबर ये भी आ चुकी है वे अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बनने जा रहे हैं. हाल ही में इग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टीम का कप्तान बनाया है. 

यह पढ़ें- Google भी हुआ आईपीएल मीडिया अधिकार खरीदने की रेस में शामिल, इतनी मोटी रकम मिल सकती है बीसीसीआई को

ब्रेंडन मैकुलम ने कोच के पद को छोड़ने के लिए KKR मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी है कि इस सीजन के खत्म होने के बाद ने आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा नहीं रहेंगे.  ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और शुरुआती तीन मुकाबले जीतने के बाद टीम को लगातार पांच मैचों में  हार का सामना करना पड़ा. पिछले सीजन में आईपीएल का फाइनल खेलने वाली टीम इस बार 14 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर सकती. अभी तक कोलकाता ने मैकुलम की कोचिंग के अंडर सिर्फ पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. 

Advertisement

यह  भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ आर अश्विन ने बनाया अपने करियर का बेस्ट स्कोर, पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल

Advertisement

मिली खबरों के अनुसार उन्होंने इंग्लैंड की टीम का कोच बनने के लिए हां भी कर दी है लेकिन इस बात की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले भी केकेआर के कोच इंग्लैंड की टीम के कोच रह चुके अगर ये डील फाइनल हुई तो मैकुलम दूसरे कोलकाता के कोच होंगे जो ईसीबी के लिए काम करेंगे. इससे पहले ट्रेवर बेलिस भी कोलकाता के कोच थे जिन्होंने बाद में इंग्लिश टीम को कोचिंग दी थी. 

Advertisement

ऐसा माना  जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम के लिए अब वनडे और टी20 के लिए अगल कोच होंगे जबकि रेड बॉल क्रिकेट के लिए ब्रेंडन मैकुलम को टीम के साथ जोड़ा जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'CP में TP', जानिए CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया दिल्ली कॉलेज के दिनों का क्या मजेदार किस्सा